/mayapuri/media/post_banners/fc3bdeeaf6beea2e532f839b0103d0b4fd9280ba3ee9581ed382abb3f74be3d4.jpg)
पिछले महीने ज़ी टीवी अपना सबसे मशहूर और सबसे लंबे समय तक चलने वाला रियलिटी शो सारेगामापा 2021 लेकर आया, जो आज भी देश के संगीतप्रेमियों के दिलों में बसता है। 25 सालों से ज्यादा की शानदार विरासत के साथ सारेगामापा संगीत जगत के कुछ अनमोल नगीनों की खोज करने में सफल रहा है। जहां इस शो की जोरदार शुरुआत हुई है, वहीं इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को खासा इम्प्रेस कर लिया है। इस वीकेंड दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है...
/mayapuri/media/post_attachments/76caceb1b6cf9810eda8e272f8c70494e011b2ca982b7cf93ba7a3ff54fb44c7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6829ed6f93f9d3c99e2220030e7b2778277495f5c950318a960c7ff95867e8de.jpg)
पॉपुलर शो सारेगामापा के आगामी एपिसोड में हमारे अपने सलमान खान स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे। शूटिंग के दौरान वो न सिर्फ अपने करियर से जुड़ी कुछ खूबसूरत यादें ताजा करेंगे, बल्कि तीनों जजों, होस्ट और शो के कंटेस्टेंट्स के साथ बढ़िया वक्त भी गुजारेंगे। असल में शूटिंग के दौरान सलमान खान सारेगामापा होस्ट आदित्य नारायण से जुड़ा एक अनसुना किस्सा भी सुनाएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/9f2eebe6eb9eef668249444c16ed23b4d01a5da4dcb73cbf25692f250cc0f68f.jpg)
सलमान ने बताया, 'मैंने आदित्य के साथ तब काम किया, जब वो 3 या 4 साल का था। हमने ‘जब प्यार किसी से होता है‘ में काम किया था। जब वो छोटा था, तो मैं उसकी नाक पोछा करता था।'
/mayapuri/media/post_attachments/89c786026f066781f0114dd86c2a508ed44e395e8448c37af227b7c6b336a91e.jpg)
आदित्य नारायण ने भी आगे बताया, 'मेरी नाक हमेशा बहती रहती थी और वो हमेशा मेरी मदद करने आ जाते थे। अब देखिए मैं कितना बड़ा हो गया हूं लेकिन सलमान भाई अब भी यंग डैशिंग मैन हैं।'
/mayapuri/media/post_attachments/2e3a0b681b40c3373521abf6ffa16c29f3066f34e0e7d3175f7b90eef0071107.jpg)
जहां सलमान के खुलासे आपको चैंका देंगे, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और हमारे टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस पर मंत्रमुग्ध हो जाने के लिए तैयार हो जाइए। असल में ‘कहे तोसे सजना‘ और ‘तेरे नाम हमने किया है‘ जैसे गानों पर संजना और नीलांजना की दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस को भी आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते!
/mayapuri/media/post_attachments/028e9aca28ba627204e71a2e64723cb9f85890f880532caffb2f8d335c119889.jpg)
ऐसे ही कुछ और खुलासों और कंटेस्टेंट्स की कमाल की परफाॅर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए सारेगामापा, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)