/mayapuri/media/post_banners/010f925a6a889d83332cf91c7fca0c1ed5712dcfe176d496ff6853fb91c658fb.png)
सलमान खान (Salman Khan) ने ट्विटर पर एक तस्वीर डालकर खबरों में हलचल मचा दी है। सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, और लिखा, नई फिल्म की शूटिंग शुरू। उन्होंने अपनी इस तस्वीर के साथ फिल्म के नाम का ज़िक्र नही किया है। लेकिन कयास यही लगाए जा रहे है कि उनका ये लुक उनकी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से सामने आया है।
/mayapuri/media/post_attachments/35d2458e140b7564ce43f6fcb3cd1374e2b51b7601864740e2773539bed632fa.png)
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के विले पार्ले में एक विशेष सेट पर शुरू हुई है। सलमान खान और तेलुगु अभिनेता वेंकटेश दग्गुबती इस फिल्म के मुख्य किरदार हैं। पूजा हेगड़े इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगी। इसी के साथ सलमान खान के लुक की बात करें तो वो लंबे बालों और जैकेट के साथ एक्शन अवतार में नजर आ रहे है. इस फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी हैं।
सलमान के फैंस सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग से पहले पहले सलमान खान ने टाइगर 3 की शूटिंग पूरी की है। सलमान खान की पिछली फिल्म 'अंतिम' थी, जो नवंबर 2021 में रिलीज़ हुई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/692a5943a7b3197fe23d3ad5a396ea7aa1bef7ee584e7b3ae7506df1e03e980d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)