यूट्यूब पर छाए समर सिंह और सबा खान के ठुमके 'ए करेजा करेजा पर चढ़ल रहा' By Mayapuri 30 Nov 2021 in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह आज अपनी गायकी के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनका गाया गाना कुछ ही मिनटों में भोजपुरिया दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाता है। ऐसे में अब एक बार फिर से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी ने अपना धमाकेदार सप्ताह शुरू किया है। जिसमें पहला सॉन्ग ही उन्होंने देसी स्टार समर सिंह और सिंगर अंतर सिंह प्रियंका की आवाज में पेश किया है। गाने के बोल है 'ए करेजा करेजा पर चढ़ल रहा'। ये मस्तीभरा रोमांटिक सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है जो रिलीज़ होते ही वायरल हो गया। इस फुल टू धमाल सॉन्ग में समर सिंह का साथ दिया है भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमर गर्ल के नाम से मशहूर अदाकारा क्यूट सबा खान ने एक मॉडर्न लुक के साथ। दोनों के बीच की केमेस्ट्री एक कहानी बन गई है। इस गाने को लिखा है गीतकार कुन्दन प्रीत ने, जिसे संगीत से सजाया है संगीतकार रौशन सिंह ने। प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, एडीटर मीत जी, डीओपी राजेश राठौड़, रवि राठौड़, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। सुलेना मजुमदार अरोरा #bhojpuri song #Samar Singh #Saba Khan #bhojpuri song E Kareja Kareja Par Chadl Raha #E Kareja Kareja Par Chadl Raha #Samar Singh and Saba Khan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article