यूट्यूब पर छाए समर सिंह और सबा खान के ठुमके 'ए करेजा करेजा पर चढ़ल रहा'

New Update
यूट्यूब पर छाए समर सिंह और सबा खान के ठुमके 'ए करेजा करेजा पर चढ़ल रहा'

भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह आज अपनी गायकी के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनका गाया गाना कुछ ही मिनटों में भोजपुरिया दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाता है। ऐसे में अब एक बार फिर से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी ने अपना धमाकेदार सप्ताह शुरू किया है।

publive-image

जिसमें पहला सॉन्ग ही उन्होंने देसी स्टार समर सिंह और सिंगर अंतर सिंह प्रियंका की आवाज में पेश किया है। गाने के बोल है 'ए करेजा करेजा पर चढ़ल रहा'। ये मस्तीभरा रोमांटिक सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी  के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है जो रिलीज़ होते ही वायरल हो गया।  इस फुल टू धमाल सॉन्ग  में समर सिंह का साथ दिया है भोजपुरी इंडस्ट्री की  ग्लैमर गर्ल के नाम से मशहूर अदाकारा क्यूट सबा खान ने एक मॉडर्न लुक के साथ। दोनों के बीच की केमेस्ट्री एक कहानी बन गई है।

publive-image

इस गाने को लिखा है गीतकार कुन्दन प्रीत ने, जिसे संगीत से सजाया है संगीतकार रौशन सिंह ने। प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, एडीटर मीत जी, डीओपी राजेश राठौड़, रवि राठौड़, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

  • सुलेना मजुमदार अरोरा
Latest Stories