भोजपुरी एलबम ‘जमाना इंटरनेट के बा’ रिलीज होते ही खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को सिंगर समीक्षा शर्मा ने गया है, जिनके खूबसूरत आवाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल, गाना ‘जमाना इंटरनेट के बा’ आज के जमाने में इंटरनेट और सोशल मीडिया से बदली लाइफ को लेकर है। इसके लिरिक्स बेहतरीन हैं, जिसमें कहा गया है कि कैसे लोग आज इंटरनेट से एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। लोगों की सोशल लाइफ आज इंटरनेट पर आकर रह गई। यहां लोग जहां एक दूसरे से भवनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, वहीं इसके दुष्परिणाम भी हैं। लीड रोल में नजर आ रही अभिनेत्री और मॉडल अमृता मिश्रा का यह पहला प्रोजेक्ट है! इस गाने से अमृता मिश्रा को बहुत उम्मीद थी! यह गाना इतना जल्दी वायरल हो जायेगा मुझे उम्मीद नही थी मै अपने सभी दर्शको को तहे दिल से धन्यवाद देती हु मुझे इसी तरह अपना प्यार और दुलार देते रहिये जल्दी दूसरा गाना आप लोगो के बीच होगा!
एलबम ‘जमाना इंटरनेट के बा’ में अमृता मिश्रा लीड रोल में नजर आ रही हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी का है। स्वर समीक्षा शर्मा का है, गीत डॉ. रंजू सिन्हा और संगीत - श्याम जी श्याम का है। रिकॉर्डिंग व मिक्सिंग अविनाश सिंह ने किया है। प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव प्रमोद शिंदे और विकाश झा हैं। ईवेंट व्यवस्थापक बॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक रतन राहा हैं।