/mayapuri/media/post_banners/415d21584e199f160be03faf2c8bc581f382c296388cfd049d608dac501fccdb.jpg)
Sara Ali Khan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जान्हवी कपूर के साथ एक नया वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दोनों अभिनेत्रियों को जस्टिन बीबर की पीचिस के साथ बैकग्राउंड सॉन्ग पर वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है।
Sara Ali Khan ने अपने सिग्नेचर राइमिंग 'शायरी' स्टाइल के साथ वीडियो साझा किया। इस दौरान दोनों को ट्रेन उनकी फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित कर रही हैं।
दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर हाल ही में फ़िल्म रुही में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ नज़र आई थी। उनकी अपकमिंग फ़िल्म गुड लक जेरी की शूटिंग उन्होंने कम्पलीट कर ली है जो आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं।
तो वहीं Sara Ali Khan फ़िल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ दिखी थी जो साल 2020 में अमेज़न प्राइम पर रिलीज की गई थी। जल्द ही सारा आनंद एल राय की फ़िल्म अतरंगी रे में नज़र आएंगी जिसमें उनके साथ साउथ स्टार धनुष और अक्षय कुमार नज़र आएंगे।