/mayapuri/media/post_banners/1d792dd2bee489a416c9d1e48112ea2fcc2b0316fc561778a969a9dba45d0868.jpg)
बॉलीवुड की बेहद क्यूट एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के अलावा असल जिंदगी में भी लोगों का मनोरंजन करती रहती हैं। वहीं हाल ही में सारा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सारा इस वीडियो में देश के कई हिस्सों में घूमती हुई नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि, सारा अली खान का अंदाज काफी अलग है। बिंदास सारा कई बार ऐसे काम भी कर बैठती हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है। वहीं सारा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो घास की गठरी सिर पर उठाए घूमती नजर आ रही हैं। सारा ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। यही नहीं इस वीडियो में सारा जब वैष्णौ देवी जाती हैं, तो उन्हें एक शख्स कहता है कि जो पाप करता है वो गुफा के अंदर नहीं जा सकता।
वहीं सारा के इस वीडियो में देश के कई हिस्सों की झलक दिखाई गई है। वीडियो की शुरुआत दिल्ली के इंडिया गेट से होगी और खत्म गोवा में होगी। वही सारा के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।