New Update
/mayapuri/media/post_banners/faf65a74f752833f4cd0b5dfdef773decc3a0b17ba611f0f9f2c7faec4039129.jpg)
पीछले साल यानी की 2020 में सोनी liv पर वेब सीरीज स्कैम 1992 को रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था। वेब सीरीज के सक्सेसफुल होने के बाद फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
खबर यह है की जल्द ही स्कैम सीजन 2 की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। फैंस को उम्मीद नहीं थी कि इस वेब सीरीज का सीजन 2 इतनी जल्दी सामने आएगी लेकिन सोनी liv एप पर सीजन 2 आएगी।
स्कैम सीजन 2 का टाइटल द क्यूरियस केस ऑफ़ अब्दुल करीम टेगली है। आपको बता दें की वेब सीरीज स्कैम 1992 में अभिनेता प्रतिक गाँधी की एक्टिंग काफी पसंद की गई थी।
गुजरात के रहने वाले प्रतिक रिलायंस कंपनी में काम करते थे उसी दौरान वो थिएटर किया करते थे। जल्द ही उनकी फिल्म तापसी पन्नू के साथ आने वाली है जिसका नाम वो लड़की है कहा है।
Latest Stories