/mayapuri/media/post_banners/2c7fe5d2897f5e610bf8ba00c47e66165e13f348a70c8b18df189eebdee47944.jpg)
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) बॉलीवुड में कदम रखने के लिए बिलकुल तैयार हैं. उनकी पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' रिलीज़ के लिए तैयार है जिस में विजय के साथ अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी नज़र आएंगी. इस वक्त ये दोनों ही एक्टर्स फिल्म को प्रमोट करने में बिजी हैं. विजय देवरकोंडा के बॉलीवुड डेब्यू के लिए फैंस भी कुछ ज़्यादा ही उत्साहित हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/98be0194f362687e5ccac4aee234329e89856276cbbcbdd9a8654acb58cd1200.jpg)
लाइगर प्रमोशन के लिए विजय और अनन्या एक मॉल में गए थे जहां उन्हें देख कर भीड़ बेकाबू हो गई थी. हाल ये हुआ कि विजय को देख कर उनकी फीमेल फैंस रोने और चिल्लाने लगीं. इस इवेंट के कई वीडिओ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/720cef52b3cffe10bf1742ffd9e4d67df3590af5e0eb355a1b163d831e967fd5.jpg)
हुआ ये कि जैसे ही विजय देवरकोंडा स्टेज पर आए उन्हें देख कर फैंस बेकाबू हो गए. विजय को देख कर भीड़ से चिल्लाने की आवाज़े आने लगी. ये देख कर ऑर्गनाइज़र्स भी चौक गए. कुछ फीमेल फैंस रोने लग गई और कुछ बेहोश हो गई. इतनी भीड़ और सिक्योरिटी रीज़न की वजह से इवेंट को वही रोकना पड़ गया और विजय और अनन्या वहां से चले गए. अगर बात करें लाइगर की तो ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है.
/mayapuri/media/post_attachments/f9282f4958f06c494b57be68ddfc1bca8c20a901fb59d7e3a2136b91fa771503.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)