वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को मिला 'बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड' By Mayapuri Desk 17 May 2022 in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर अंधेरी(वेस्ट)मुम्बई स्थित मुक्ति फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में आयोजित सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को फिल्म निर्माता निर्देशक सुजॉय मुखर्जी (अभिनेता स्व जॉय मुखर्जी के पुत्र) के द्वारा बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड से नवाजा गया। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बेताज बादशाह विपुल आर शाह ,पंडित नरेंद्र शर्मा और पुनीत खरे द्वारा 16 मई को आयोजित इस समारोह में कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना, भारतीय सिनेमा के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना के भूतपूर्व सेक्रेटरी अश्वनी ठक्कर, अभिनेता विक्रम, मिथिलेश सिंह, पंकज बेरी, रोहिताश्व गौड़, कॉमेडियन बीरबल, सुनील पाल, सिंगर अलका भटनागर, दीप नारायण झा, काव्या जोन्स, अभिनेत्री शिल्पा गांधी, रानी चटर्जी, गुंजन पंत, मधुलग्ना दास, चाहत खन्ना, शर्लिन चोपड़ा और पॉप म्यूजिक के बादशाह संगीतकार लेस्ली लुईस के अलावा बॉलीवुड के गणमान्य शख़्सियतों में शिरकत की। विदित हो कि इस वर्ष 26 मार्च को मालाबार हिल, वालकेश्वर रोड मुम्बई स्थित राज भवन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा सम्मान समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार/ अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने 'राष्ट्रीय सेवा सम्मान' अवार्ड दे कर सम्मानित किया था। 4 मई को अंधेरी(वेस्ट) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के द्वारा आयोजित भव्य समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड दे कर सम्मानित किया जा चुका है। बॉलीवुड के चर्चित फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय ने अपना करियर 1981 में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जमशेदपुर (झारखंड) से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र 'उदित वाणी' से किया था। 80 के दशक से वर्तमान समय तक बतौर फिल्म पत्रकार बॉलीवुड में सक्रियता जारी है। हजारीबाग (झारखंड) बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर 1992 से वकालत के पेशे में क्रियाशील काली दास पाण्डेय को यह सम्मान फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय #Kali Das Pandey #Best Journalist Award हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article