/mayapuri/media/post_banners/ef2d364d6b1c3df7b8ff2f7aca2b478f485e204ff9b1a8900388a5814a80b962.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि वनराज और राखी दवे के बीच लड़ाई होती है। इस दौरान राखी शाह परिवार के हर मेंबर को सुना रही होती है। इधर अनुपमा ये सोचकर घबरा रही है कि कही राखी दवे गुस्से में आकर सच न बोल दे।
/mayapuri/media/post_attachments/f67d0400dad411c7812c9cdc64cf3e6a6128801f2c568b484a4e5c16bf5533bd.jpg)
हुआ वही जिसका अनुपमा को डर था। राखी दवे ने सभी को बता दिया कि अनुपमा ने परिवार की मुसिबत कम करने के लिए और 20 साल का अरेंज करने के लिए राखी दवे के पास अपने हिस्से का घर गिरवी रख दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/7dd17c47ea6d7d40f9756136d35c74b24c115d13322a6ba4600f8719898caa87.jpg)
इतना सुन वनराज का गुस्सा चरम पर पहुँच गया। उसने अनुपमा से पूछा कि उसने किससे पूछकर इतना बड़ा फैसला किया। इसपर वनराज के बापूजी ने कहा कि ये फैसला अनुपमा ने मुझसे पूछकर लिया है। कारखाने को बचाने का और कोई तरीका नहीं था।
/mayapuri/media/post_attachments/ff62bcb943d30465081a7518390187c56899d79c41ca2850a9731524e83825fa.jpg)
इसके बाद राखी ने अनुपमा का नाम मेन गेट से निकालकर अपना नेमपलेट टांग दिया। इसपर वनराज ने ऐलान किया कि वो अब इस खबर में नहीं रहेगा।
/mayapuri/media/post_attachments/ddb7096d43ba80d800790473c72162e9ae14768b5a433beb875036e41c3e3899.jpg)
उसने अनुपमा से कहा कि “मैंने 25 सालों में तुम्हें जितना दुख दिया उनता उसने सुत समेत वापस कर दिया।”
/mayapuri/media/post_attachments/22021870150867a443f240db9e8bc898960c0509617d90af6596d285c9383ac9.jpg)
अब देखना है कि कैसे अनुपमा अपना घर बचाती है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)