/mayapuri/media/post_banners/03045b7054d7328a11cfcc5226c0376071444a42d54e1f9a594234909da8574b.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि काव्या, अनुज के ऑफिस पहुँचती है और जॉब मांगती है। अनुज उसे नौकरी देने के लिए मान तो जाता है लेकिन शर्त रखता है कि वो उसे नौकरी पर रखेगा लेकिन उसके पति यानि कि वनराज की वजह से उसके प्रोफेशनल लाइफ पर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, वरना अनुज, काव्या को उसी वक्त जॉब से निकाल देगा। काव्या ने अनुज को कहा कि वो ध्यान रखेगी कि ऐसा न हो। इसके बाद काव्या ने अनुपमा को धन्यवाद कहा क्योंकि उसी की वजह से काव्या की जॉब लगी है।
/mayapuri/media/post_attachments/9a2e101b873fe3b8429427d85c094fe3bd4d38cdc998990cf0f19415a22a155d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7805e2ca481c366658bb598b192673ef7a6bceeee04b1b63fde10424d9eaf90d.jpg)
अनुपमा ने कहा कि जब उसे वनराज और काव्या के बारे में नहीं पता था तो काव्या ने कभी भी अनुपमा के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया था। इस वजह से वो भी उसके साथ ऐसा कुछ नहीं करेगी। साथ ही अनुपमा ने काव्या को आगाह किया कि वो इस प्रोजेक्ट को बरबाद करने की कोशिश न करे क्योंकि इस प्रोजेक्ट से बहुत सी औरतों की आस जुड़ी है। काव्या हाँ में सर हिलाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/1c6a2e853df6607459df0ecbc8c61e0b69f025a6ac095b0036fab5f6352872fa.jpg)
इधर घर पर बापू जी को कैफे के शेफ का कॉल आता है वो कहता है कि वनराज ने उसे जॉब से निकाल दिया। इसपर बा अनुपमा की गलती निकालती है। वो कहती है कि जो हुआ अनुपमा की वजह से हुआ है। बापूजी इसपर लीला को सुनाते हैं और कहते हैं कि इसमें पूरी गलती वनराज की है और किसी की नहीं।
/mayapuri/media/post_attachments/575c7fba80e080fb68a5ea034144102c80654607cb6d6c7189c7a20253de1689.jpg)
वहीं बा को किचन से खुशबू आती है वो जाती है तो देखती है पाखी कुछ बना रही है। बा उससे कहती है कि वो किचन में क्या कर रही है। पाखी कहती है कि घर में कोई नहीं है। और सभी बहुत परेशान है इसलिए मैं केक बना रही हूँ, क्योंकि आज मेरे एग्जाम का परिणाम आया है और मैंने टॉप किया है। बा खुश हो जाती है और पाखी के साथ मिलकर केक बनाने में उसकी मदद करती है।
/mayapuri/media/post_attachments/05a61423052613653f15650c9ad65acc139d33c266dea253ac5d53c1f5ff784c.jpg)
इसके बाद काव्या और अनुपमा साथ में घर आते हैं। वहीं वनराज घर में ही रहता है और दोनों को साथ देखकर चौंक जाता है। पाखी सभी को बताती है कि उसने एग्जाम में टॉप किया है। और इस वजह से उसने केक बनाया है।
/mayapuri/media/post_attachments/e5d2ba2821c20a10a67fea5a9f1611713ae535333a1057e87d738c42c7ad15e1.jpg)
अनुपमा के साथ घर के सभी लोग बहुत खुश हो जाते हैं पाखी को बधाई देते हैं। सेलिब्रेशन के बाद काव्या, पाखी को रूम में जाकर समर और पारितोष को वीडियो कॉल करने कहती है क्योंकि उसे घरवालों से कुछ बात करनी है।
/mayapuri/media/post_attachments/fbae361de9954b21bc7478e7edcb2d9687c33294bdf9dcb0b7ea5680b262c1de.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ffbda65839319dc30982e27b28c2c80cfa2045870f5d10ebeba66606ae77c003.jpg)
काव्या बताती है कि वो अनुज के ऑफिस गई थी जॉब के लिए। वनराज उसपर गुस्सा होता है और कहता है कि अगर उसे जॉब चाहिए तो वो कहीं और कर ले लेकिन अनुपमा के अंडर वो कैसे काम कर सकती है। काव्या कहती है कि क्यों नहीं कर सकती। दोनों के बीच बहस होती है।
/mayapuri/media/post_attachments/c926c180afc802b7c02b7e02304a27da601d955014f15de75a0dee7209aee9eb.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि पाखी गुस्सा करते हुए कहती है कि माँ बाप एक दूसरे से परेशान हो जाते हैं तो डाइवोर्स ले लेते हैं लेकिन बच्चे अगर माँ बाप से परेशान हो जाए तो क्या करे। इसके बाद अनुपमा, वनराज से बात करती है कि हमारी वजह से परिवार नहीं टूटना चाहिए। पहले ही तोषू घर छोड़कर जा चुका है। अब पाखी और समर को अलग होने नहीं देना है।
/mayapuri/media/post_attachments/7503c9d255a06eaa76bce3a42a457275806e5b5994832b106f78df11c0de0941.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)