8-9 सालों से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं शनाया- संजय कपूर By Asna Zaidi 18 Jul 2022 | एडिट 18 Jul 2022 11:58 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ऐसे हैं जिनको करण जौहर ने लॉन्च किया है. इसी लिस्ट में शामिल है शनाया कपूर का नाम. संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म ‘बेधड़क’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. हाल में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म ‘बेधड़क’ को पोस्टपोन कर दिया था. लेकिन कुछ समय पहले ही करण जौहर ने पोस्ट करके ये जानकारी दी कि ‘बेधड़क’ अगले साल रिलीज होगी. इसकी शूटिंग अगले साल के फर्स्ट हाफ में शुरू होगी. इस फिल्म में शनाया कपूर के साथ गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य नज़र आने वाले हैं. https://www.instagram.com/p/CgJvlv2PJDY/?utm_source=ig_web_copy_link हाल ही में संजय कपूर ने शनाया के एक्टिंग करियर के बारे में बात की. इस दौरान संजय कपूर ने बताया कि "शनाया पिछले 8-9 सालों से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं". "इंसान को अपना सपना पूरा करने देना चाहिए"- संजय कपूर संजय कपूर ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "एक एक्टर बनने की इच्छा कुछ ऐसी होती हैं जो अंदर से आती है. हम किसी को कलाकार बनने की सलाह या मार्गदर्शन नहीं दे सकते हैं. अगर कोई कलाकार बनना चाहता है तो हमें उसे रोकना नहीं चाहिए . उस इंसान को अपना सपना पूरा करने देना चाहिए". "12 साल की उम्र से कड़ी मेहनत कर रही हैं शनाया" - संजय कपूर संजय कपूर ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह काम करने के लिए एक अद्भुत इंडस्ट्री है और कलाकार बनने का फैसला शनाया का था. महीप और मैंने शनाया को हमेशा प्रोत्साहित किया है. वह पिछले 8-9 वर्षों से ट्रेनिंग ले रही है. लोग शनाया को अब स्क्रीन पर देखेंगे, लेकिन वह 12 साल की उम्र से ही इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं". आपको बता दें, शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. अब देखना होगा कि शनाया की डेब्यू फिल्म में वो कैसा प्रदर्शन करती हैं. असना ज़ैदी #Shanaya Kapoor #Sanjay Kapoor #Karan Johars Dharma Productions is launching Shanaya Kapoor #Bedhadak हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article