/mayapuri/media/post_banners/d79cd4117633b13eed92b08d267a4a34cffec767ede16897cb6799e037057d91.jpg)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीज़न 12 में आने वाले वीकेंड पर मशहूर गीतकार, शायर और कवि जावेद अख्तर मेहमान बनकर पहुंचेंगे और इस एपिसोड की थीम होगी 'ट्रिब्यूट टू जावेद साहब'। इस दौरान जावेद साहब कंटेस्टेंट्स के साथ खुलकर चर्चा करेंगे और उन्हें गाने से जुड़ी कुछ बारीकियां भी समझाएंगे।
इस दौरान शन्मुख प्रिया ने अपनी गायकी से जावेद साहब का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी मौजूदगी से हैरान शन्मुख प्रिया के चेहरे पर उस वक्त एक बड़ी मुस्कान बिखर जाएगी, जब उन्हें ये पता चलेगा कि जावेद अख्तर ने उनकी योडलिंग सुनी है। होस्ट आदित्य नारायण बताएंगे कि वो शन्मुख प्रिया के साथ एक कॉन्सर्ट करना चाहते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/7f81f4c31ff853388181730fda66f446e5cbca2cc889798bb09a088dc97e360a.jpg)
जावेद अख्तर ने शन्मुख प्रिया से कहा,“मैंने यू ट्यूब पर आपके बहुत से गाने देखे हैं और आज आपको लाइव परफॉर्म करते देखा। ऐसे ही काम करती रहिए। आगे आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल है।”
/mayapuri/media/post_attachments/0d31735d7cf265b77cc84834cbdea7213dc2da4ae40d407d40967beaf3474655.jpg)
इस दौरान बेहद उत्साहित नजर आईं शन्मुख प्रिया ने कहा,'मैंने जैसे ही जावेद सर को सेट पर आते हुए देखा, मैं उसी पल चौंक पड़ी। मैं उनके काम की बड़ी फैन हूं। उनका लेखन गाने को और मधुर बना देता है। उनके साथ एक ही सेट पर होना बहुत बड़ी बात है। मैं इंडियन आइडल सीज़न 12 की आभारी हूं, जिसने मुझे जावेद सर जैसे लेजेंड के सामने परफॉर्म करने का मौका दिया। जब उन्होंने बताया कि उन्होंने मेरी योडलिंग सुनी है और मेरे वीडियोज़ भी देखे हैं, तो मेरे पांव जमीन पर नहीं पड़ रहे थे। जावेद साहब एक लेजेंडरी आर्टिस्ट हैं और उनसे ये कॉम्प्लीमेंट मिलना मेरे लिए पूरी दुनिया है।'
/mayapuri/media/post_attachments/fe015b45dc3ba30ee54e0bcc2c1aa0e92412ed0d5de0d00be710b0d3060e57c4.jpg)
इस कॉन्सर्ट के बारे में बात करते हुए आदित्य नारायण ने कहा, 'जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा तो मैं शन्मुख प्रिया के साथ अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट के लिए जाना चाहूंगी। उसकी एनर्जी कमाल की है और मुझे लगता है कि वो एक बढ़िया परफॉर्मर साबित होगी।'
/mayapuri/media/post_attachments/718ab296ae876f20c2f9ac31fabcdc6d327e9bc688a0101c5cd11339323f2d2a.jpg)
देखते रहिए इंडियन आइडल सीज़न 12, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)