/mayapuri/media/post_banners/4c7fd56ce11e2a434c1dba97ff9ce153f0b01ce1b89b2577f7ee1556ff20a027.jpg)
पंजाब की कटरीना कैफ़ कही जाने वाली शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कभी उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती हैं तो कभी उनके फैंस उनके वीडियो को शेयर और री-शेयर करने लगते हैं. इन सबके बीच शहनाज का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शहनाज गिल ने महिलाओं पर केंद्रित होने वाली फिल्मों (Woman Oriented Films) में काम करने की इच्छा जताई है.
शहनाज ने यूट्यूब पर किया वीडियो शेयर
शहनाज गिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शहनाज यह बताती हुई नजर आ रही हैं कि वह सिर्फ महिलाओं पर केंद्रित फिल्में करना चाहती हैं. शहनाज वीडियो में आगे कहती हैं कि “मुझे कोई भी फिल्म मिले, लेकिन महिलाओं पर केंद्रित मिले, क्योंकि महिलाएं सबसे स्ट्रांग होती हैं. मैं मेरी मूवी वही मानूंगी जिसमें मैं अकेली होंगी और वही मेरी मूवी होगी”. वीडियो में शहनाज सिंगर चार्ली पुट 'वी डोंट टॉक एनीमोर' गाने समेत कई सिंगर्स के गाने गाती नजर आ रही हैं. वीडियो के लास्ट में शहनाज से जब पूछा कि वह वीडियो कहां शूट कर रही है तो उन्होंने जवाब दिया वह बाथरूम में वीडियो बना रही है.
सलमान खान की इस फिल्म से करेंगी हिंदी सिनेमा में डेब्यू
/mayapuri/media/post_attachments/bd5fde4b051d9ad0942f3cb1242d7f76e993e1207ec9cfa68cdb1c71abe03c61.jpg)
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. इस बीच वह ब्रांडेड एड शूट और रैंप वॉक कर सुर्खियां बटोर रही हैं.
असना जै़दी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)