/mayapuri/media/post_banners/09b50e0082285a59beba825d168b5da3150b9c54505f49e213f5f9e757a8b35d.jpg)
बॉलीवुड दिवा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बीते समय काफ़ी परेशानियों का सामना करती नज़र आई थी लेकिन अब उनके उपर से सारी परेशानिया हट चूँकि हैं जिसके बाद शिल्पा अपनी नार्मल लाइफ जीते हुए नज़र आने लगी हैं, हाल ही शिल्पा शेट्टी को एयर पोर्ट पर स्पॉट किया गया था। वही अब उन्हें गोवा में देखा गया हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ea451edcde6f637f887e3606b9977b8b9e9460cadf8bc0501a5c7f29d8c99261.jpg)
खबर मिली हैं की एक्ट्रेस इन दिनों गोवा में अपने अप्कॉमिंग प्रोज़ेक्ट के लिए पहुंची, जी हां दरअसल शिल्पा शेट्टी ने गोवा से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरे शेयर की हैं, जिसे देख कर ऐसा लग रहा हैं वह जल्द ही अपने काम से जुडी कोई इनफार्मेशन अपने चाहनेवालों के साथ शेयर कर सकती हैं, उनके फैन्स उनकी इस खुबसुरत तस्वीर को देख कर काफ़ी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/23f7949b420322916ab9be391481aa194cda192f7258dba3fe05386b88dab317.jpg)
आपको बतादे शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी गोवा डायरी से कुछ तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में, हम उन्हें ऊंचाई पर खड़े और समुद्र किनारे सूरज की ओर देखते हुए देख सकते हैं। समुद्र और सूरज के खूबसूरत नजारे ने निश्चित रूप से उनके हर प्रशंसक को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक अन्य फोटो में शिल्पा को गोवा के एक खूबसूरत घर में पोज देते देखा जा सकता है। वह एक भूरे रंग की प्रिंटेड वन-शोल्डर ड्रेस में स्लिप-ऑन फुटवियर और सनग्लासेज पहने नज़र आई। गोवा में समय बिताते हुए अभिनेत्री ने एक कूल पोज दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/2b604aa06bcd6d826d85803e301b40b0a249ae5b38233e38295182ad607903bc.jpg)
शिल्पा के वर्क फ्रंट की बात करे तो आखिरी बार उन्हें हंगामा 2 में देखा गया था जो डिज़नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी और इसमें परेश रावल और मिज़ान जाफ़री भी थे। वह सुपर डांसर चैप्टर 4 के जजों के पैनल का भी हिस्सा थीं। अब, वह इंडियाज गॉट टैलेंट के जजों के पैनल में दिखाई देंगी।
- छवि शर्मा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)