/mayapuri/media/post_banners/149d9d9966b9f612b5c6a401c100b4677f42be3e5bc089c6099a392746c79491.jpg)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और एवर यंग लुक में दिखने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को लोग जितना पसंद करते है उससे कई ज़्यादा उनको टारगेट और ट्रोल भी करते है. टीवी की दुनिया में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी श्वेता ने अपने जीवन में कई उतर चढ़ाव देखे है और उनकी ज़िन्दगी कभी किसी से छुपी नहीं है
/mayapuri/media/post_attachments/fe811fa9cac7816629ca499a1f3852b3eb89a4fc334330436c63062fa6c9f50f.jpg)
अब हाल ही की ही बात कर लीजिये जब श्वेता तिवारी ने अपने बेटे रेयांश के बर्थडे के मौके पर विश करते हुए फोटो दाल दी जिसके बाद उन्हें अब बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है और न जाने क्या क्या बातें भी बोली जा रही हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए अब सेलिब्रिटीज को ट्रोल करना अब काफ़ी कॉमन होता जा रहा है. आए दिन कोई न कोई टीवी या फिल्म स्टार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो ही रहा होता है.
/mayapuri/media/post_attachments/08135d95424ee94c7f39ca502f0c438ea646c507f2f7b1d88b8be41be5211592.jpg)
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे के साथ उसके बर्थडे के मौके पर कई तस्वीरें शेयर की जिसमे से एक तस्वीर पर लोग अब कमैंट्स में आग उगलते दिखाई दे रहे है. दरअसल, उस तस्वीर में श्वेता अपने बेटे को लिप टू लिप किस करती नज़र आ रही है जो सोशल प्लेटफार्म पर लोगो को अनवांटेड लगने लगा है.
/mayapuri/media/post_attachments/b299b7a7a58aec3c22f7f704ada854248761a0458303fcaf891f255f20502899.png)
श्वेता की तस्वीर के नीचे एक यूजर ने लिखा है कि - बेशर्म औरत थोड़ी शर्म कर लो. एक अन्य यूजर ने श्वेता तिवारी पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा है कि- बच्चों के साथ इस तरह की किस करना बेहद शर्मनाक बात है. ऐसे कई सोशल मीडिया यूजर्स श्वेता तिवारी की आलोचना कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/01145af0f959fec85e1b5c8f524090aae2592b3ac5f6cbaf4afb20ced6a09b00.png)
/mayapuri/media/post_attachments/dba2b3394f9a2a15df0bc26b62be9e8234c9097066bf03226e65bcb95bd510bb.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)