Advertisment

म्यूजिक वीडियो 'होने लगा तुमसे प्यार' में सिद्धार्थ निगम ने अवनीत कौर से प्यार की बात कबूली

New Update
म्यूजिक वीडियो 'होने लगा तुमसे प्यार' में सिद्धार्थ निगम ने अवनीत कौर से प्यार की बात कबूली

सिडनीट एक धमाके के साथ वापस आया इस फुट टैपिंग और दिल छूने वाले म्यूजिक वीडियो 'होने लगा तुमसे प्यार' के साथ। इस वीडियो के मेकर्स ने इस बहुप्रतीक्षित संगीत वीडियो को आख़िरकार आज जारी कर दिया। इस जोड़ी का नया गाना प्यार और रोमांस से भरपूर हैं। गायक अभि दत्त द्वारा स्वरबद्ध किये गए इस अपकमिंग संगीत वीडियो में एक बार फिर अवनित और सिद्धार्थ एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नज़र आएंगे। इस गाने में सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर के साथ अश्मित पटेल भी दिखाई देंगे।

Advertisment

अवनीत कौर कहती हैं, 'यह गाना वास्तव में मेरे लिए बहुत ही ख़ास है, मैं हमेशा से दर्शकों के समक्ष कुछ नया करना चाहती थी। सिद्धार्थ, अश्मित पटेल और अभि दत्त के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अद्भुत रहा।'

इस म्यूजिक वीडियो के बारे में बताते हुए, सिद्धार्थ कहते हैं कि, 'यह गीत बहुत ही सुन्दर हैं। इस गाने का कॉन्सेप्ट जब मैंने पहली बार सुना तो मैं प्रभावित हुआ। मुझे लगता हैं की 'होने लगा तुमसे प्यार' इस वीडियो के जरिये मेरे और अवनित के एक साथ आने का यह बहुत ही अच्छा मौका हैं।'

नदीम अख्तर और नितिन एफसीपी द्वारा निर्देशित किये गए इस गाने को अभी दत्त ने स्वरबद्ध किया हैं और शेखर अस्तित्व ने लिखा है। यह विक्रम मोंट्रोस द्वारा कंपोज़्ड किया है और म्यूजिक वीडियो का निर्माण वर्षा कुकरेजा तथा बिलाइव म्यूजिक के लेबल के तहत किया गया है।  ट्रैक महेश कुकरेजा द्वारा बनाया गया है और बीलाइव म्यूजिक, संजय कुकरेजा और रेमो डिसूजा द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

यह गाना अब बीलाइव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल और विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

publive-image

Hone Laga Tumse Pyaar song

Advertisment
Latest Stories