Advertisment

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना यूट्यूब से हटाया गया!

author-image
By Harmeet Mayapuri
New Update
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना यूट्यूब से हटाया गया!

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद उनका गाना  'SYL'   सॉन्ग हाल ही में रिलीज किया गया था. सिद्धू मूसेवाला का ये गाना फौरन वायरल हो गया, जिसकी वजह से  'SYL'  सॉन्ग को रिलीज के चंद घंटों में करोड़ों व्यूज हासिल हो गए थे. लेकिन अब सिद्धू मूसेवाला के इस लेटेस्ट सॉन्ग को यूट्यूब ने भारत में देखे जाने पर रोक लगा दी है.    

विवादों के चलते हटाया गया सॉन्ग

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गाने में पॉलिटिकल मुद्दों के बारे में काफी बातें की गई थी. गाने में पंजाब और हरियाणा के बीच SYL (सतलज-यमुना लिंक) नहर के पानी को लेकर और बंदी सिखों के मुद्दे पर लगातार विवाद हो रहा था. इतना ही नहीं किसान आंदोलन और लाल किले पर हुई घटना का जिक्र भी इस गाने में किया गया है. गाने से विवाद तूल न पकड़ ले, इसलिए केंद्र सरकार ने गाने पर रोक लगाने का फैसला लिया.  

चंद घंटों में सॉन्ग हुआ सुपरहिट

सिद्धू मूसेवाला की मौत के 26 दिन बाद यानी 24 जून को यह 'SYL सॉन्ग'  उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. सिद्धू मूसेवाला के इस लास्ट सॉन्ग को फैन्स ने ढेर सारा प्यार दिया. आलम यह रहा कि 2 दिन में 'SYL' सॉन्ग पर कुल 27 मिलियन यानी 2.7 करोड़ व्यूज हो गए थे . सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला के कई गानों पर विवाद होता आया है. बता दें  सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. पुलिस अब तक इस हत्याकांड में शामिल कई आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है.

असना जै़दी  

Advertisment
Latest Stories