Advertisment

सॉन्ग 'मानिके मंगे हिते' की सिंगर योहानी फिल्म थैंक गॉड से करने जा रही है बॉलीवुड डेब्यू

New Update
सॉन्ग 'मानिके मंगे हिते' की सिंगर योहानी फिल्म थैंक गॉड से करने जा रही है बॉलीवुड डेब्यू

सॉन्ग 'मानिके मंगे हिते' की सफलता के बाद अब श्रीलंकाई सिंगर योहानी फिल्म 'थैंक गॉड' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के अलावा कोई नहीं है।

Advertisment

एक बयान के अनुसार, योहानी आगामी फिल्म के लिए अपने हिट ट्रैक का हिंदी रूपांतर गाएंगी। फिल्म की बात करें तो फिल्म को इंद्रा कुमार द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। 'थैंक गॉड' भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और मार्कंड अधिकारी द्वारा निर्मित और यश शाह द्वारा सह-निर्मित है।

योहानी के गाने की बात करें तो उनका सॉन्ग लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। खास कर रील्स वीडियोज बनने में उनके गाने का इस्तमाल किया है। इस गाने ने देशभर में धमाका मचा दिया। इसका कारण है योहानी की आवाज और गाने की मिठाई। समझ न आने के बावजूद उनके गाने की इतनी प्रसंशा की गई।

Advertisment
Latest Stories