Advertisment

छः बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किरीट खुराना की नई पेशकश ‘द इनविज़िबल विज़िबल’ दर्शाता है भारत  के करोड़ों निराश्रितों की पीड़ा’

New Update
छः बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किरीट खुराना की नई पेशकश ‘द इनविज़िबल विज़िबल’ दर्शाता है भारत  के करोड़ों निराश्रितों की पीड़ा’

'खुराना के लिए ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक कोशिश है जो भारत के गुमनाम और उपेक्षित बेघर नागरिकों को उनकी पहचान दिलाना चाहती है। हर साल अक्टूबर 10 को वर्ल्ड्स होमलेस डे’ यानी विश्व बेघर दिवस के दौरान पूरी दुनिया में याद किया जाता है निराश्रित लोगों को जो उस देश का नागरिक होने के बाद  भी आश्रय के अपने मौलिक अधिकार से वंचित रहते हैं। ऐसे ही करोड़ों भारतियों के दर्द को सबके सामने लाएंगे, ’’छः बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले, जाने माने निर्देशक किरीट खुराना’’ अपने नए वृत्तचित्र ’द इनविज़िबल विज़िबल’ के माध्यम से।

81 मिनट वाली ये कृति 2022 के मध्य में प्रदर्शित की जाएगी और इसे फिल्माया गया है  मुंबई, दिल्ली, पटना, देहरादून, कानपुर  और महाराष्ट्र और बिहार के कुछ गाँवों में.  फिल्म का पोस्टर एवं ट्रेलर हाल ही में  जारी किये गए।

publive-image

खुराना कहते हैं, “विश्व में सबसे ज़्यादा निराश्रित लोग भारत में हैं। उनकी संख्या लगभग 70 करोड़ है और उन्हें बिना किसी भी तरह की मदद के अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। साथ ही बॉम्बे बेगरी प्रिवेंशन एक्ट 1959 जैसे कानून उन्हें अक्सर पुलिस की बेरहमी का शिकार बनाते हैं और जेल तक में ठूंस दिया जाता है। ये फिल्म दर्शाती है कि किस हद तक इन उपेक्षित नागरिकों को इंसानियत से बेदखल किया गया है। सरकारी देखरेख में चलने वाले आश्रय स्थल केंद्रों में भी दशा हमेशा अच्छी नहीं होती। आपको याद होगा कि मुज़फ्फरपुर के बालिका गृह में 6 से 15 साल तक की उम्र की सैंकड़ों बच्चियों के साथ बलात्कार हुआ और उनकी हत्या भी की गयी।”

publive-image

फिल्म में सामाजिक संस्था ’कोशिश’ का भी ज़िक्र है जिसने अनगिनत निराश्रितों की मदद की है।  ’कोशिश’ का आह्वान किया था 2003 में तारिक़ नाम के एक नौजवान ने और खुराना कहते हैं, “तारिक़ ने सिर्फ 23 साल की उम्र में ये संस्था शुरू की और हमारी फिल्म उनके काम को भी उजागर करती है और साथ ही अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं, नीति निर्माताओं, वकीलों इत्यादि से भी बातचीत के अंश पेश करती है जो बेघर लोगों के मुद्दों से हमें अवगत कराते हैं।”

Advertisment
Latest Stories