/mayapuri/media/post_banners/3dfe792d39c3d12ebaebac9791fdf0ede605df03a7f94d0b385c587e2c29d287.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोहेल खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान ने तलाक लेने का फैसला किया है। दोनों की शादी को लगभग 24 साल हो गए हैं। हाल ही में सोहेल खान और सीमा खान को मुंबई के एक फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। फैमिली कोर्ट के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है कि सोहेल खान और सीमा खान ने आज कोर्ट में तलाक फाइल किया है. तलाक फाइल करने के बाद सोहेल और सीमा अपनी-अपनी गाड़ी में बैठकर घर के लिए रवाना हुए.
/mayapuri/media/post_attachments/8f6ddd8e1122965c0fee0b5669c089045ae07d5bfe4ecab445a6bc7e117a9694.png)
सोहेल खान और सीमा खान साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे। सोहेल और सीमा के दो बेटे भी हैं.जिनका नाम निर्वाण और योहान हैं। इससे पहले साल 2017 में सोहेल और सीमा के अलग होने की खबरें आई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि सोहेल और सीमा अलग रहते हैं. लेकिन बाद में ये खबरें आधारहीन साबित हुई थी।
/mayapuri/media/post_attachments/64c19244749e58616ec97b7fa189b4a160567df11e8a0955a9a3f1501aa8b1bb.jpg)
सोहेल खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में दिलचस्प किरदार निभाए। आखिरी बार उन्हें 2017 में आई फिल्म ट्यूबलाईट में देखा गया था, इसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नही आए।
/mayapuri/media/post_attachments/1906540d11e90fc306ec15fa57cb372100db6c033fa49e65628d3852a195299a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)