अक्षय कुमार की म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल 2: मोहब्बत' का गाना रिलीज

अक्षय कुमार की म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल 2: मोहब्बत' का गाना रिलीज
New Update

सिंगर बी प्राक की की हिट म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का सीक्वल 'फिलहाल 2: मोहब्बत' का गाना रिलीज कर दिया गया है। इसका पोस्टर और टीजर जारी कर दिए जाने के बाद से ही दर्शकों की बेचैनी बढ़ गई थी। अक्षय कुमार और नुपुर सेनन अभिनीत म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल 2 : मोहब्बत' का गाना रिलीज़ के चंद घंटों के भीतर ही  तारीफें बटौरनी शुरू कर दी है। इस म्यूजिक वीडियो में अक्षय कुमार ने एक डॉक्टर की भूमिका निभाई, जिसकी पूर्व प्रेमिका एक दुर्घटना के बाद उसके अस्पताल में भर्ती हो जाती है। वह उस समय को याद करता है जब उन्होंने एक साथ बिताया था और कैसे उसके परिवार ने उन्हें एक-दूसरे के साथ नहीं रहने दिया। वीडियो में मोहब्बत के साये में अलगाव की एक उदासी भी है जिसके बीच बेचैन ज़िन्दगी की खूबसूरत तस्वीर भी उभर कर सामने आती है और दिल को सुकून देती है। इस म्यूजिक वीडियो में अक्षय कुमार और नूपुर सेनन की कमाल की केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। दिल छू लेने वाले इस कर्णप्रिय गाने को सोशल मीडिया पे काफ़ी सराहा जा रहा है। publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

#nupur sanon filhall 2 #Filhall 2: Mohabbat #Akshay Kumar song released #akshay kumar nupoor sanon #Akshay Kumar music video #akshay kumar #Nupur Sanon #Filhall 2 #nupur sanon akshay kumar song out
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe