Advertisment

प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ नज़र आएंगे साउथ के फ़ेमस एक्टर सुनील और भूपाल

New Update
प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ नज़र आएंगे साउथ के फ़ेमस एक्टर सुनील और भूपाल

भोजपुरी फिल्मों को युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू का स्टारडम इन दिनों सर चढ़ कर बोल रहा है। कभी वो बॉलीवुड के प्रसिद्ध खलनायक राहुल देव, मुकेश ऋषि या अन्य कई सारे कलाकारों के साथ अक्सर नज़र आते रहते है। शायद यही वजह है कि दर्शको बीच उनका भाड़ी क्रेज रहता है। वो सबके पसंदीदा अभिनेता बने हुए है।

Advertisment

इसी प्रकार से चिंटू को  दक्षिण के फ़िल्म इंडस्ट्रीज से भी काफी फिल्मो के ऑफर आ रहे है भोजपुरी फिल्मों के बिजी रहने कारण वो अभी ऑफर स्वीकार नही कर रहे है।आने वाले समय वो दक्षिण के फिल्मो में भी देखे जा सकते है।

गौरतलब हो  कि प्रदीप पांडेय चिंटू अपनी नई भोजपुरी फिल्म 'सजन रे झूठ मत बोलो' की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे है। जिसके निर्माता नशिर जमाल है जबकि निर्देशक प्रिमांशु सिंह है। फ़िल्म अपने किरदार का जिक्र करते हुए चिंटू ने बताया कि मैं एक गांव को भोला भला लड़का का किरदार निभा रहा हूँ। मेरे साथ फ़िल्म में अभिनेत्री हर्षिका पुनिचा की जोड़ी बनाई गई है। यही नही मेरे साथ इस फिल्म साउथ के दो  फेमस एक्टर सुनील और भूपाल नज़र भी  आएंगे।

बताते चले कि प्रदीप पांडेय चिंटू की आधा दर्जन से अधिक फ़िल्म बनकर तैयार है जिसका प्रदर्शन सिनेमाघर खुलने पर किया जायेगा। पिछले दिनों उनकी पारिवारिक फ़िल्म 'माई बाबू जी के आशीर्वाद' के ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे अबतक मिलियनो व्यूज मिले है।

Advertisment
Latest Stories