Advertisment

सोनी सब के 'काटेलाल एंड सन्‍स' में अग्नि और गरिमा की भव्‍य शादी की शानदार तस्‍वीरें

New Update
सोनी सब के 'काटेलाल एंड सन्‍स' में अग्नि और गरिमा की भव्‍य शादी की शानदार तस्‍वीरें

इस सीजन की सबसे भव्‍य शादी के लिये तैयार हो जाईये, क्‍योंकि टेलीविजन की एक सबसे चहेती जोड़ी की शादी होने जा रही है। दररअसल, हम बात कर रहे हैं सोनी सब के 'काटेलाल एंड सन्‍स' के अग्नि (साहिल फुल) और गरिमा (मेघा चक्रबर्ती) की, जो इस शो में विवाह के बंधन में बंध रहे हैं।

Advertisment

इस शो के आगामी एपिसोड्स में अग्नि और गरिमा की शादी के समारोह पर फोकस किया जायेगा। दर्शक देखेंगे कि अग्नि से शादी करने के बाद गरिमा की जिंदगी किस तरह बदल जायेगी, क्‍योंकि वह एक नये घर-परिवार में कदम रख रही है। तो आईये देखते हैं, इस शादी की कुछ शानदार तस्‍वीरें।

अग्नि और गरिमा की ऑन-स्‍क्रीन शादी की तस्‍वीरों के जरिये हम इसकी एक झलक पेश कर रहे हैं:

publive-image

Advertisment
Latest Stories