/mayapuri/media/post_banners/0892866a00de2422f0e49c660fe9a8d545378daf3b6244018efefa12b8655b24.jpg)
सुभाष घई ने अपनी होमप्रोडक्शन कंपनी ‘मुक्ता आर्ट्स’ के बैनर तले लंबे समय बाद फिल्म ‘36 फार्म हाउस’ का मूहूर्त के साथ लोनावाला में शुरूआत की। जिसका निर्देशन गुजराती फिल्म निर्माता व निर्देशक विपुल मेहता कर रहे है। जिन्होंने सिनेमा हॉल में 75 सप्ताह तक चलने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘चाल जीवन लाई’ के साथ गुजराती सिनेमा को अब तक की सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म दे चुके है।
/mayapuri/media/post_attachments/e04ed81c34a9f64fab646d82ebeebfee98655d25961043ffbc6bb76498a66149.jpg)
इस अवसर पर सुभाष घई ने कहा- “मुक्ता आर्ट्स के लिए जाने जाने वाले हमारे सभी मुहूर्तों की तरह हमने आज लोनावाला में पूरी स्टारकास्ट के साथ फिल्म लॉन्च की। फिल्म में नानी माधुरी भाटिया की भूमिका निभाने वाले एक अभिनेता ने सबसे कम उम्र की नायिका बरखा सिंह को मुहूर्त का क्लैप दिया और मैंने कैमरा स्चिच ऑन किया, तो निर्देशक ने शुभ नारियल तोड़ा।”
/mayapuri/media/post_attachments/6562bf63126d3e63ccb1e073d98eba5190b8a2454d355079fa620b4069605adf.jpg)
उन्होंने आगे कहा- “हम मुक्ता आर्ट्स के तहत पिछले चार वर्षों से कहानियों और पटकथाओं को विकसित करने पर सख्ती से काम कर रहे हैं। अब हम अपने नई फिल्म ‘36 फार्महाउस’ के साथ शूटिंग में जाने के लिए बहुत खुश हैं।”
/mayapuri/media/post_attachments/c0b2360250154bcfc982c5cd9b0f1599cd5483120089df91a5a886d45c9cfc63.jpg)
फिल्म ‘36 फार्महाउस’ को अभिनय से संवारने वाले कलाकारों में अमोल पाराशर विजय राज, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर शामिल हैं। कार्यकारी निर्माता विशाल गांधी, निर्देशक विपुल मेहता हैं। जबकि इसका निर्माण ‘मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड’ और ‘जी स्टूडियो’ कर रहा है!
/mayapuri/media/post_attachments/c13eb7df1a6bf5dceda61608e2f26f58f728308d25612aa08c4160a15880f89c.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)