“मैं सुरेंद्र शर्मा जिंदा धरती से बोल रहा हूं” By Harmeet Mayapuri 28 Jun 2022 | एडिट 28 Jun 2022 06:55 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर 27 जून देर रात अफ़वाह फैली कि कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा का निधन हो गया है. सुरेन्द्र शर्मा वही, ‘चार लाइना सुना रहा हूं’ वाले. इसके साथ ही सोशल मीडिया साइट्स पर कवि सुरेंद्र शर्मा के फोटो भी डाल दिए गए लोग सोशल मीडिया पर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा को टैग कर अपनी श्रद्धांजलि देने लगे. लोगों ने अपने कमेंट में कहा कि सुरेंद्र शर्मा एक जिंदादिल इंसान थे, जो उन्हें जिंदगी का असली मतलब समझा गए. कई लोगों ने उनकी पुरानी कविताओं के माध्यम से उनके जीवन को याद किया. लेकिन ख़बर गलत थी. दरअसल पंजाबी कलाकार सुरिंदर शर्मा का निधन 27 जून,सोमवार को हुआ. उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. इसी बीच कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो उन्होंने खुद वीडियो शेयर करते हुए खुद को जिंदा बताया. "मैं जिंदा हूं, अभी श्रद्धांजलि के लिए इंतजार करें" @KaviSurender सुरेंद्र शर्मा जी धरती से बोल रहे हैं 😂😂 #aboutfakenews #surendrasharma #surendersharma @News18India @ANI @news24tvchannel pic.twitter.com/jNOvp2zISd— Ramesh Suhag (@suhag_ramesh) June 27, 2022 जब निधन की ख़बर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी तो सुरेंद्र शर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो अपलोड करते हुए कहा, "प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं. आप ये बिल्कुल नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं. किसी न्यूज पोर्टल ने ये ख़बर गलत फोटो छाप दी. कोई और पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है. मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और जो मुझे संवेदनाएं देना चाहते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अभी थोड़ा और इंतजार करें. अभी तो मुझे आपको काफी हंसाना है. इससे ज्यादा अपने जिंदा होने का सबूत मैं आपको दे नहीं सकता. आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सभी स्वस्थ रहें". पद्मश्री अवार्ड से किया जा चुका हैं सम्मानित कॉमेडियन और कवि सुरेंद्र शर्मा अपनी चार पंक्तियों की कविताओं के लिए मशहूर रहे हैं. वह अपनी हास्य कविताओं और जमीन से जुड़े मुद्दों पर बोलने के खास अंदाज के लिए पूरे देश में मशहूर हैं. साहित्य में उनके योगदान को सम्मान देते हुए सरकार सुरेन्द्र शर्मा को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है. असना जै़दी हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article