Advertisment

सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'प्लान - 1/2' मुहूर्त सम्पन्न

New Update
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'प्लान - 1/2' मुहूर्त सम्पन्न

संजीवनी मीडिया एंड टेक्नोलॉजी प्रा० लि० की नवीनतम प्रस्तुति सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'प्लान - 1/2' का मुहूर्त पिछले दिनों बोध गया (बिहार) में सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही 15 दिनों की शूटिंग शेड्यूल के साथ इस फिल्म की शूटिंग बोध गया(बिहार) के निकटवर्ती खूबसूरत लोकेशनों में अनवरत जारी है। इसके बाद अगला शूटिंग शेड्यूल दिल्ली में आरम्भ होगा। अनुपम सिन्हा के निर्देशन में बन रही इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म के निर्माता नवीन सिन्हा व विक्रम हैं। लेखक संजय कुमार, कुंदन तथा अनुपम सिन्हा हैं जबकि कैमरामैन जमाल अफरोज़ खान हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार कृत्न अजितेश, अभिजीत सिन्हा, अपर्णा राज, लाडली राय एवं गुंजन आदि हैं। बकौल अभिनेता कृत्न अजितेश यह फिल्म मर्डर मिस्ट्री है जो एक लेखक के साथ एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर की मुलाकात के बाद लेखक की ज़िंदगी मे आये बदलाव और उथल पुथल को बयां करती है।

Advertisment
Advertisment
Latest Stories