/mayapuri/media/post_banners/40e2365098b1f4437998ea6994903102cb7da583f6684d258dd1d3fbb24df548.jpg)
सलमान खान के बाद स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी मिली है. स्वरा के वर्सोवा स्थित घर पर एक Letter स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया है. जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई है. इसके बाद स्वरा ने इसे नजरअंदाज किए बिना तुरंत मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने किया अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज
फिलहाल इस स्वरा को यह धमकी भरा Letter किसने भेजा इसकी अभी किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दायर कर लिया है. सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें उपलब्ध हैं उनसे पता चलता है कि ये पत्र हिंदी में लिखा हुआ है. इसमें स्वरा भास्कर को वीर सावरकर का अपमान करने के खिलाफ चेतावनी दी गई है.
https://www.instagram.com/p/CfZzvFrrSGs/?utm_source=ig_web_copy_link
इस धमकी भरे Letter में साफ-साफ लिखा गया है कि देश के युवा वीर सावरकर का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. स्वरा को मिले इस Letter में आपत्तिजनक शब्दों का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. वहीं, Letter के लास्ट में 'देश के नौजवान' के रूप में साइन किए गए हैं. मामले की जांच जारी है, कोई भी अपडेट आते ही हम आप तक ज़रूर पहुंचाएंगे.
सावरकर का नाम कैसे आया?
आपको बता दें कि साल 2017 में वीर सावरकर पर लिखा गया एक आर्टिकल ट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा था, "सावरकर ने ब्रिटिश सरकार से माफी मांगी. जेल से बाहर निकालने की याचना की! वो निश्चित रूप से 'वीर' नहीं है.'' स्वरा के इस ट्वीट पर तब भी बवाल हुआ था और अब उन्हें मिली इस चिट्ठी को भी लोग इससे जोड़ कर देख रहे हैं.
असना जै़दी