Advertisment

तनुश्री दत्ता ने पोस्ट लिखकर कहा- "मौत के मुंह से बाल-बाल बच निकली"

author-image
By Asna Zaidi
New Update
तनुश्री दत्ता ने पोस्ट लिखकर कहा- "मौत के मुंह से बाल-बाल बच निकली"

तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर कहा है. "बॉलीवुड माफिया मुझे परेशान कर रहे हैं, लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं”.

तनुश्री ने आगे लिखा,"मुझे काफी परेशान किया जा रहा है. प्लीज आप कुछ करें. सबसे पहले तो पिछले एक साल में मेरा बॉलीवुड वर्क बर्बाद हो गया है. फिर मैंने एक मेड लगाई जिसमें मेरे पानी में दवाएं और स्टेरॉयड मिला दिए, जिससे मुझे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हुईं. फिर जब मैं उज्जैन गई तो वहां मेरी कार के ब्रेक दो बार खराब किए गए जिससे मेरा एक्सीडेंट हो गया. मैं मौत से बाल-बाल बच कर निकली और फिर नॉर्मल लाइफ जीने के लिए 40 दिनों के बाद मुंबई लौट आई. अब मेरे फ्लैट के बाहर अलग तरीके की घटिया चीजें घटित हो रही हैं".

"अपने करियर को उठाऊंगी और ऊंचा"-तनुश्री
 

https://www.instagram.com/p/CgMHtxCFHF5/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके आगे तनुश्री ने कहा कि "एक बात तो तय है कि मैं सुसाइड बिल्कुल नहीं करूंगी. इस बात को सभी कान खोलकर सुन लीजिए न ही मैं यहां से भागने वाली हूं. मैं यहां रहने के लिए आई हूं और अपने करियर को एक बार फिर ऊंचा उठाऊंगी. बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र के पुराने राजनीतिक सर्किट और घटिया दिमाग वाले अपराधी आम तौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं. मैंने  'METOO' के दोषी और जिस NGO को एक्सपोज किया था, वही लोग इसके पीछे हैं इसके अलावा कोई और मुझे क्यों निशाना बनाएगा या परेशान करेगा? शर्म करो! मुझे बताया गया है कि बहुत से लोग मेरी बातों को खारिज कर देंगे, लेकिन  मैं इस बारे में काफी समय से इंस्टाग्राम पर अपडेट डालती रही हूं".

"यहां चीजें हकीकत में हाथ से निकल रही हैं"- तनुश्री दत्ता
 

तनुश्री दत्ता ने पोस्ट में आगे लिखा कि, "मैं चाहती हूं कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन, मिलिट्री रूल और केंद्र सरकार ग्राउंड लेवल के मामलों को भी नियंत्रित करें. यहां चीजें हकीकत में हाथ से निकल रही हैं. हमारे जैसे लोगों को यहां बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही हैं.  आज मैं हूं, कल तुम भी हो सकते हो.मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपने  इंस्टाग्राम पर कुछ विषयों पर चर्चा करके लोगों को गलत तरीके से परेशान किया है. ये सब अफवाहें सच साबित होनी चाहिए, अगर मेरे जैसा कोई इंसान जो किसी भी मामले से जुड़ा नहीं है, उसे इस तरह निशाना बनाया जा रहा है".

तनुश्री ने लगाई मदद की गुहार

इसके आगे  तनुश्री ने लिखा कि, "इन सबके बावजूद, मैं अपनी साधना जारी रखूंगी और अपनी आत्मा को पहले से भी ज्यादा स्ट्रांग करूंगी. मैं फिर से नए बिजनेस और काम के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं और लाइफ की शुरुआत एक नए सिरे से करना चाहती हूं. अब इस शहर में किसी तरह की कोई कानून-व्यवस्था नहीं है. हमेशा से ये कलाकारों और सिंगल वुमन के लिए सुरक्षित शहर हुआ करता था. हे कृष्ण, मेरे भाई, मेरी मदद करो". 

तनुश्री दत्ता 2018 में सुर्खियों में आईं थीं जब उन्होंने नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. तनुश्री ने आरोप लगाया था कि साल 2008 में ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनका यौन शोषण किया था.

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories