/mayapuri/media/post_banners/0c33517fd385f49c35017941f18c9ca69505e65b557e1b87790b2ad24ff0cb77.jpg)
तापसी पन्नू एक कमाल की अभिनेत्री है। उनकी जल्द ही कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। अब उनके बकेट लिस्ट में एक और फ़िल्म जुड़ गई है।
जी हां, वो अब एक तेलुगु फ़िल्म 'MishanImpossible' में लीड रोल करते नज़र आएंगी। फिलहाल फ़िल्म के अन्य स्टारकास्ट की घोषणा नहीं कि गई है।
?s=19
Matinee Entertainment ने तापसी की तस्वीरे शेयर करते हुए फ़िल्म की जानकारी दी। इस तस्वीर में तापसी आसमानी रंग की कुर्ती और वाइट दुपट्टा कैरी किये हुए है। साथ ही बालों का बांधे हुए है और हैरान होकर लैपटॉप को देख रही है।
तापसी के तस्वीरे के साथ कैप्शन भी लिखा है- ' ये मिशन इम्पॉसिबल है इनके बिना। टैलेंटेड एंड अमेजिंग तापसी पन्नू का वेलकम है #mishanimpossible के लिए।'
तापसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म हसीन दिलरुबा रिलीज की गई है। इस फ़िल्म में उनके साथ विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे नज़र आये।
इसके अलावा वो फ़िल्म लूप लपेटा, रश्मि राकेट, शाबास मितु और अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ फ़िल्म वो लड़की है कहाँ में नज़र आने वाली हैं।