Advertisment

सैफ अली खान की वेब सीरीज Tandav का टीजर रिलीज, दमदार किरदार में दिखे अभिनेता

author-image
By Pragati Raj
New Update
सैफ अली खान की वेब सीरीज Tandav का टीजर रिलीज, दमदार किरदार में दिखे अभिनेता

अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी पहली वेब सीरीज “सीक्रेट गेम्स” में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था. एक बार फिर सैफ अली खान वापस आए है अपनी अगली वेब सीरीज “तांडव”(Tandav) के साथ जिसका टीजर रिलीज हो चुका है.

Advertisment

इस वेब सीरीज में सैफ एक दमदार राजनेता की भूमिका निभाते  नजर आएंगे. सैफ का व्यक्तित्व वीडियो में शक्तिशाली और प्रभावशाली दिखाई दे रहा है.

वेब सीरीज Tandav का टीजर रिलीज

Tandav के टीजर के शुरू होते ही बहुत से लोग हाथ में झंडे लिए नजर आते है. इसके बाद एक डायलॉक है- “हिंदुस्तान को सिर्फ एक ही चीज चलाती है, राजनीति. इस देश में जो प्रधानमंत्री है वहीं राजा है.” हम सैफ को राजनेता के रूप में देख सकते हैं. इसके बाद वेब सीरीज में अलग अलग किरदारों की झलग दिखाई जाती है.

अली अब्बास ज़फ़र द्वारा निर्मित और निर्देशित, नौ-भाग के राजनीतिक नाटक में सैफ के अलावा कई एक्ट्रेर दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. जिनमें डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया, कुमुद मिश्रा, डीनो मोरिया, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मो.जीशान अय्यूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी नजर आने वाले हैं.

इसमें कोई संदेह नहीं है और न ही बताने की जरूरत है कि यह वेब सीरीज राजनीति, सत्ता, कुर्सी की जंग के इर्द-गिर्द होगी. यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर 15 जनवरी 2021 को रिलीज होने वाली है. जिसमें टोटल 9 एपिसोड होंगे.

Advertisment
Latest Stories