/mayapuri/media/post_banners/57e97e74d28a25eb8771335ec7041974d8a0247e158ad9f5793402f322617041.jpg)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय पर बनी फिल्में रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में आ जाती हैं. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बीस्ट' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि इससे पहले वह कई हिट फिल्में दे चुके हैं. ऐसे में थलपति विजय अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स के लिए खास ट्रीट लेकर आए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'वरिसु' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/4bfc668f7cd3a5a04bf25c22b43758e8552d5635d32983728c02bbf751428c82.jpg)
आज के समय में इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक विजय को उनकी पहली फिल्म के लिए 500 रुपये मिले थे. विजय ने अपने करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में फिल्म वेत्री से की थी. जिसके बाद उन्होंने 18 साल की उम्र में फिल्म नालया थेरपू से बतौर लीड एक्टर काम करना शुरू कर दिया था.थलपति विजय ने अब तक 65 फिल्मों में बतौर लीड काम किया है, जिनमें से उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. 'कथ्थी', 'मास्टर', 'थेरी' जैसी फिल्में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं. बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की लिस्ट में कई बार विजय का नाम भी शामिल हो चुका है.
https://www.instagram.com/p/CfEbvlBJno2/?utm_source=ig_web_copy_link
सैंया दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे
विजय ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. विजय का करियर जितना सफल रहा है, उसकी प्रेम कहानी भी उतनी ही सफल और दिलचस्प रही है. विजय ने अपनी फीमेल फैन से शादी की है जिसका नाम संगीता सोर्नालिंगम है. दरअसल, 1996 में आई विजय की फिल्म ‘पूवे उनक्कगा’ हिट साबित हुई थी. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी. इस फिल्म को देखकर संगीता लंदन से फैन बनकर इंडिया विजय से मिलने आई थीं. उस दौरान विजय अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. जहां दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी. दोनों करीब 3 साल तक एक दूसरे को डेट करते रहे जिसके बाद दोनों ने 25 अगस्त 1999 को शादी कर ली.
/mayapuri/media/post_attachments/cf7ec94d1458924f755351803476df9b656d6e77d7ab10104aa2c9d4a06f1ec4.jpg)
रजनीकांत से एक कदम आगे?
विजय सबसे अधिक भुगतान पाने वाले तमिल एक्टर हैं. उन्होंने फिल्म 'थलपति 65' के लिए 100 करोड़ चार्ज करके सुपरस्टार रजनीकांत को भी पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें कि रजनीकांत ने फिल्म 'दरबार' के लिए 90 करोड़ फीस चार्ज की थी.
420 करोड़ रुपए है नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थलपति विजय की कुल संपत्ति 420 करोड़ रुपये है. विजय लग्जरी लाइफ जीते हैं. विजय की सालाना कमाई 100 से 120 करोड़ के बीच है. वह कई बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन करते हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. एक्टर अपने परिवार के साथ चेन्नई में अपने बंगले में रहते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d1dd20710ab0d2ddef0deada15c2a365945c846bde183086f0980486a0cfd7b4.jpg)
'थलपति 66'
फिलहाल विजय अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलपति 66' की तैयारी में लगे हुए हैं. यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी. फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं.
असना जै़दी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)