/mayapuri/media/post_banners/0e700a403f58d4bf28f27edc2d19ade02316c507e78752177841d4dace22cc42.jpg)
कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके साथ अभिनेता अजय देवगन नजर आ रहे हैं। वहीं अन्य तस्वीर में कपिल और अजय के अलावा नोरा फतेही, ऐमी विक्र और शरद केल्कर नज़र आ रहे हैं।
ये सभी कलाकार अपनी अपकमिंग फिल्म भूज: द प्राइड ऑफ इंडिया के प्रमोशन के लिए शो पर आने वाले हैं। द कपिल शर्मा शो जल्द ही सोनी टीवी पर फिर से शुरू होने वाला है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा- “एक दिन जो भूज की टीम के साथ होगा। शो जल्द ही आ रहा है सोनी टीवी पर।” फिल्म भूज 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।
इससे पहले कपिल ने शो के नए सेट की तस्वीर शेयर की थी। और अन्य तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार नज़र आ रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा- “सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नयी फ़िल्म #bellbottom के लिए आशीर्वाद लेते हुए।”
कपिल शर्मा शो में पूराने कलाकार नज़र आएंगे लेकिन उनके साथ में कुछ नए चेहरे भी दिखेंगे। साथ ही शो की जज अर्चना सिंह अपनी सीट पर बनी रहेंगी।