/mayapuri/media/post_banners/0ebad1fe7aa969175bd7e8dd08a5b31ef0d429a6692c86d00ef2bf264e4efc57.jpg)
राइटर, डायरेक्टर गोविन्द मिश्रा की आने वाली वेब सिरीज़ 'द लास्ट लेटर' का मुम्बई के मलाड में ट्रेलर रिलीज़ किया गया। जहाँ टीम के कलाकार के साथ एडीटीर, कॉस्टयूम डिज़ाइनर, कास्टिंग डायरेक्टर भी मौजूद थे।
/mayapuri/media/post_attachments/aff0ca42c0b38b5b61ac00b915ba963668668c57495b82edb07fb46ad3bc0e78.jpg)
गोविन्द मिश्रा बताते हैं कि ये उन का पहला वेब सीरीज़ है। जिसको लेकर वो बहुत उत्साहित है, और अब इसका प्रमोशन ज़ोर-शोर से स्टार्ट हो गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/e503953de2264d896f99b1c8e6fe12834663763adadce77af57886447e60877b.jpg)
द लास्ट लेटर एक पागल आदमी की कहानी है, जो अपनी ज़िंदगी से तंग आकर सुसाइड करने जाता है, तभी उसे एक चिट्ठी मिलती है, आख़िर क्या था उस चिट्ठी में, उसने सुसाइड किया कि नहीं ये जानने के लिए आप को द लास्ट लेटर देखना होगा, ये सिरीज़ अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में एम एक्स प्लेयर पे रिलीज़ होगा।
/mayapuri/media/post_attachments/1ee6263853ebbc798222d9e7b18fb8c634dca62ddef9b6629a07ce36a117dc82.jpg)
इस से पहले गोविन्द मिश्रा बहुत सारे शार्ट फ़िल्म, एड फ़िल्म, फ़ीचर फ़िल्म का लेखन निर्देशन किया है, उनकी फ़िल्म बहुत सारी नेशनल-इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई है। उनकी पिछली हिंदी फिल्म 'आई एम नॉट ब्लाइंड थी' जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था।
/mayapuri/media/post_attachments/5457c46cabcfc2bcba15ad9cf3460f7783f88788c9ea445af2ad67915ca35e89.jpg)
द लास्ट लेटर के मुख्य किरदार में अजय आनंद, गोविन्द मिश्रा, सलोनी रेज़, दिखाई देंगे। पूरे सिरीज़ की शूटिंग मुम्बई में की गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/8f10c2049b8d116e8a5f560c39a8a01563425a21d8b328015bbb1d3a1159f9de.jpg)
यहाँ देखे ट्रेलर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)