Advertisment

फिल्म Maidaan की रिलीज़ डेट की हुई घोषणा, 3 जुन को रिलीज़ होगी फिल्म

author-image
By Pragati Raj
New Update
फिल्म Maidaan की रिलीज़ डेट की हुई घोषणा, 3 जुन को रिलीज़ होगी फिल्म

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म मैदान के रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गई है। फिल्म 3 जुन 2022 को रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अभिनेत्री प्रियामणी, अभिनेता गजराज राव और रूद्रानिल घोष मुख्य रोल में दिखेंगे।

Advertisment

इस स्पोर्ट ड्रामा फिल्म को अमित रविंद्रनाथ डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म हिंदी के अलावा अन्य भाषा तमिल, तेलुगु और मलियालम में रिलीज़ की जाएगी। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी भारतीय फूटबोल के गोल्डन एरा पर बेस्ड है।

अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस फिल्म के अलावा कई फिल्म्स जैसे मेडे में रकुलप्रीत और अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएंगे। साथ ही वो फिल्म आरआरआर में भी दिखेंगे।

फिल्म गंगूबाई काड़ियावाड़ी में भी उनका छोटा सा रोल होगा। फिल्म सुर्यवंशी में भी केमियो रोल में दिखाई देंगे। फिल्म थैंकगोड में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करेंगे। और फिल्म गोबर में भी दिखेंगे। इन सबके अलावा वो हॉट स्टार रिलीज़ वेब सीरीज़ रुद्र से ओटीटी डेब्यू करेंगे। इस सीरीज़ में उनके साथ ईशा देओल होंगी।

Advertisment
Latest Stories