/mayapuri/media/post_banners/b7c7512d702a12ba090a2217cb63b376782572feef729ba275cc94ebf7045007.jpg)
साउथ सुपरस्टार Allu Arjun की मचअवेटेड फिल्म पुष्पा की रिलीज़ डेट अन्नाउंस हो चुकी है। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर दिसंबर में रिलीज़ की जाएगी।
इसकी जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश ने फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर जारी कर दी है। इस पोस्टर में अल्लु अर्जुन का चेहरा रेड और ब्लैक सर्कल में दिख रहा है। साथ ही फिल्म का नाम- पुष्पा द राइज पार्ट 1 लिखा दिख रहा है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “CONFIRMED... अल्लू अर्जुन - फहद फासिल: 'पुष्पा' इस क्रिसमस पर आ रही है... #पुष्पा: भाग 1 - पैन-#भारत में #AlluArjun, #FahadhFaasil और #RashmikaMandanna अभिनीत फिल्म #क्रिसमस दिसंबर 2021 में रिलीज होगी। .. #सुकुमार द्वारा निर्देशित। #पुष्पा द राइज”
फिल्म में अल्लु अर्जुन के अलावा फहद फासिल और रश्मिका मंदाना नज़र आने वाले हैं। फिल्म सुकुमार द्वारा डायरेक्ट की जाएगी। आपको बता दें कि इस फिल्म का गाना पाँच भाषा तेमिल, तेलुगु, मलियालम, कन्नड़, हिंदी में आएगा।