Advertisment

भोजपुरी के नये खलनायक बंटी बाबा के बढ़ते कदम.......! व्यस्त हैं 'भाग्यवान' की शूटिंग में

New Update
भोजपुरी के नये खलनायक बंटी बाबा के बढ़ते कदम.......! व्यस्त हैं 'भाग्यवान' की शूटिंग में

बाबा मोशन फिल्म्स की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म 'भाग्यवान' में अभिनेता बंटी बाबा एक नए अवतार में नज़र आएंगे। फ़िलवक्त बंटी बाबा खलीलाबाद(उत्तर प्रदेश) के निकटवर्ती इलाकों में हो रहे फिल्म 'भाग्यवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता बंटी बाबा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर भोजपुरी फिल्म 'गोरखपुरिया रंगबाज' से शुरू किया था। फ़िल्म 'धनवान' में भी इनकी हार्डकोर विलेन की दमदार भूमिका है। फ़िल्म 'भाग्यवान' उनकी तीसरी फिल्म है।

publive-image

शंभू वर्मा द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव, लेखक शकील नियाजी, डीओपी जगमिंदर सिंह हुंडल पाजी, कला निर्देशक सौरभ मिश्रा, सह निर्देशक आजम खान और संगीतकार अमन श्लोक हैं। इस पारिवारिक व संदेशपरक फिल्म के मुख्य कलाकार राघव पांडेय, श्रुति राव, संजय पांडेय, विनोद मिश्रा, बन्टी बाबा, राघवेंद्र पांडेय, सोनिया मिश्रा, बबलू खान, अंजलि, राम नाथ चौरसिया और कविता आदि हैं।

Advertisment
Latest Stories