Advertisment

फिल्म शेरशाह का दूसरा गाना ''रांझा' हुआ रिलीज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फिल्म शेरशाह का दूसरा गाना ''रांझा' हुआ रिलीज

अमेज़ॅन प्राइम वीडियो में 'शेरशाह' से एक और रोमांटिक गाना 'रांझा' रिलीज कर दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्राऔर कियारा आडवाणी अभिनीत यह गाना काफी उनकी केमिस्ट्री को बेहतरीन ढ़ंग से दिखाता है। वहीं इससे पहले खूबसूरत ट्रैक 'राता लम्बियां' रिलीज किया गया था। जिसे अपार सफलता मिली है।

Advertisment

आपको बता दें कि, फिल्म में सिद्धार्थ कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में दिख रहे हैं, और कियारा हैं उनकी लव इंट्रेस्ट डिंपल चीमा। वहीं इस गाने को देखकर साफ कहा जा सकता है कि, इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की एक बहुत ही प्यारी सी लव स्टोरी है, जो आपका दिल जरूर पिघला देगी। इस गाने को ‘बी प्राक’ के साथ ‘जसलीन रॉयल’ द्वारा रचित और गाया गया है और अन्विता दत्त द्वारा लिखित, 'रांझा' सभी प्यारे जोड़ों को समर्पित एक भावपूर्ण ट्रैक है।

फिल्म शेरशाह का दूसरा गाना

विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित, शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से प्रेरित है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्राऔर कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका में है।

Advertisment
Latest Stories