कोरोना के बढते मामलो को देखते हुए रूकी 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग

New Update
कोरोना के बढते मामलो को देखते हुए रूकी 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग

देश में एक बार फ़िर कोरोना अपने पैर पसार रहा है। वही कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब देश में एंट्री कर चुका है और इसका खौफ बॉलीवुड में साफ देखने को मिल रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट को चलते फिल्मों की रिलीज डेट टलने लगी हैं और साथ ही कई टीवी शोज़ की शूटिंग रोक दी गई है। इसी बीच खबर आई है कि, मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’  की शूटिंग एक हफ्ते के लिए रोक दी गई है। इस बात की जानकारी खुद शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने दी है।

publive-image

आपको बता दें कि, टीवी के जाने-माने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग रोक दी गई है। वहीं शो की जज अर्चना पूरण सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए अभी शो की शूटिंग से सात दिन का ब्रेक लिया है। यह फैसला क्रू मेंम्बर्स, ऑडियंस, कास्ट और उनके परिवार वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस सात दिन के ब्रेक से पहले 28 दिसंबर की रात को 'द कपिल शर्मा शो' का एपिसोड शूट किया गया था।

publive-image

वहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ की पूरी टीम देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क हो गई है। शो की जज अर्चना पूरण सिंह ने कहा- कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से कौन कब तक बच सकता है कुछ नही पता, इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करें। वहीं जो लोग ये सारे प्रोटोकॉल्स नियम-कानून मान रहे हैं, वो लोग भी कोरोना की चपेट में आ रहे है। यह ऐसी बीमारी है, जिससे कोई नहीं बच सकता। अर्चना ने आगे कहा- रही बात 'द कपिल शर्मा शो' की तो एक हफ्ते तक हमारी कोई शूटिंग नहीं होने वाली है और इसके बाद पूरी तैयारी के साथ शूटिंग फिर से शुरू की जाएगी।

publive-image

Latest Stories