Advertisment

फिर चला पावर स्टार पवन सिंह का जादू, कई गाने 100 मिलियन के करीब

New Update
फिर चला पावर स्टार पवन सिंह का जादू, कई गाने 100 मिलियन के करीब

भोजपुरी फ़िल्म जगत के पावर स्टार पवन सिंह का जादू सर चढ़कर बोल रहा है, तभी उनके बीते डेढ़ महीने में रिलीज सभी गाने खूब वायरल हुए हैं। आलम ये है कि हर किसी के जुबान पर सिर्फ पवन सिंह के ही गाने हैं। कई गाने तो ऐसे भी हैं, जो व्‍यूज के मामले में 100 मिलियन के करीब पहुंच गए हैं। अभी हाल ही में रिलीज उनका गाना पुदीना ऐ हसीना का धमाल लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है, यही वजह है कि इस गाने पर अभी तक रिकॉर्ड 3 लाख रील्‍स बन चुके हैं, जो सर्वाधिक हैं। इतने रील्‍स बीते दो महीने में किसी सिंगर के गाने पर नहीं बने, जिससे यह मालूम पड़ता है कि लोकप्रियता के मामले में पवन सिंह दूसरे स्‍टार से कोषों आगे हैं।

Advertisment

publive-image

वैसे भी बात चाहे गाने को मिल रहे व्यूज की हो या फिर बॉक्स ऑफिस और टेलीविजन पर टीआरपी बटोरने की या फिर यूट्यूब पर लाइक्स की, हर मामले में पवन सिंह सबसे आगे हैं। लेकिन इन दिनों जब थियेटर बंद पड़े हैं, तब पवन सिंह लगातार एक के बाद एक धमाकेदार गाने लेकर आ रहे हैं और भोजपुरी श्रोताओं के दिलोदिमाग पर छा जा रहे हैं। उनके गाने पुदीना ऐ हसीना तो मील का पत्‍थर ही बन चुकी है, जिसके धुन पर दूसरे स्‍टार भी अब गाने बनाने में लगे हैं। आपको बता दें कि पुदीना ऐ हसीना के अलावा मजनुआ पिटाता, कुंवार वाला डीपी, नजरिया न लागे जैसे गाने है, जो बीते कुछ दिनों में रिलीज हुए हैं और उनका जलवा खूब देखने को मिल रहा है, जो पवन सिंह के स्‍टारडम की प्रस्तुति है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories