- शरद राय
निर्देशक रोहित शेट्टी निर्विवाद रूप से सफल निर्देशकों की श्रेणी में अपना शिक्का जमा चुके हैं।इसलिए जब भी उनकी कोई नई फिल्म तैयार होती है, दर्शकों की नज़र उनकी फिल्म की ओर उत्सुक निगाहों से उठ जाती है। इसबार रोहित लेकर आरहे हैं अपनी नई फिल्म अक्षय कुमार के कंधों पर 'सूर्यवंशी'- जो इसी 5 नवम्बर से थियेटरों में देखी जा सकेगी। OTT प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म Netflix पर देखी जा सकेगी, लेकिन कब? यह ऑफिशल घोषणा बाद में की जाएगी। करोड़ों बजट की इस फिल्म का भविष्य कोविड- बंदिशों के वावजूद जो होगा, बाद में पता चलेगा- लेकिन, शरगर्मियां देखकर यही कहा जाएगा कि इस फिल्म के बाद बॉलीवुड के बॉक्सऑफिस पर विजयश्री पाने के लिए घमासान का शंखनाद होगा।(बशर्ते कुछ समय के लिए फिल्म को OTT और 'चोरी मीडिया' पर आने से रोका जा सके)!
आइये, पहले देखें कि रहित शेट्टी की इस इंतेज़ार करवाने वाली फिल्म के निर्माता कौन कौन और कितने मजबूत हैं। 'सूर्यवंशी' की निर्माता टीम है-रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्ज़, धर्मा प्रोडक्शंस और कैप ऑफ गुड फिल्म्स। फिल्म में कलाकारों का लंबा जमघट भी है जो संकेत देता है कि जिसतरह रोहित शेट्टी की फिल्मों में स्टंट करने में खूब गाड़ियों को फूंका जाता है वैसे ही हीरो के साथ कास्टिंग किये जाने में सह- अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के चयन के लिए भी खूब रुपये... खर्च किये गए होंगे।
'सूर्यवंशी' की विषय- वस्तु के लिए बताया गया है कि यह फिल्म भी रोहित शेट्टी की पुलिसिया फिल्मों के 'सुपरकॉप' वाले फॉर्मेट से तैयार हुई है। यानी- उनकी 'सिंघम', 'सिंघम रिटर्न' ( दोनो में अजय देवगन), और 'शिम्बा'( रणवीर सिंह) के पैटर्न को और मजबूती देती उस टेस्ट की चौथी और भावोत्तेजक- एक्शन पैक्ड- ड्रामा फिल्म है- 'सूर्यवंशी'! जिसमे इसबार सुपर कॉप हैं अक्षय कुमार! अक्षय कुमार फिल्म में एंटी टेरोरिजम स्क्वाड के चीफ DCP वीर सूर्यवंशी की भूमिका में हैं। और, उनकी हीरोइन हैं कैटरीना कैफ। रोहित की पिछली पुलिसिया- फिल्म 'शिम्बा' में जिसतरह 'सिंघम' की एंट्री हुई थी, कुछ वैसे ही इसबार 'सिंघम' और 'शिम्बा' दोनो यानी-अजय देवगन और रणवीर सिंह की कॉमिक एंट्री दर्शकों को मोह लेगी।फिल्म के दूसरे सहयोगी कलाकार हैं- जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यू सिंह, निहारिका रायजादा, विवान भातेना, सिकंदर खेर, निकिता धीर और जावेद जाफरी आदि।
'सूर्यवंशी' की लेखन से जुड़ी टीम है- ओरिजिनल स्टोरी- शेट्टी की है। पटकथा यूनुस सजावल ने लिखी है और संवाद लेखक हैं- फरहाद सामजी, संचित बेंद्रे और विधि घोडगांवकर। संगीत दिया है- अमर मोहिले, एस थमन ने।डिस्ट्रीब्यूटर हैं- रिलायंस एंटरटेनमेंट तथा पीवीआर पिक्चर। फिल्म निर्माण की इस पूरी टीम ने कामयाबी के लिए सारे तानेबाने गूंथकर एक दिलकश नाव तैयार किया है जिसका नाम है-'सूर्यवंशी'। इस नाव की पतवार को चलाने वाले केवट हैं- रोहित शेट्टी तथा नाव पर सवार राम हैं- अक्षय कुमार! 'दीपावली' की खुशियों से सरावोर दर्शकों का उल्ल्हास देखकर तो यही समझा जा सकता है कि बॉलीवुड की यह नाव पार होकर कामयाबी का शंखनाद करेगी।