/mayapuri/media/post_banners/42db6401c52f5abaaf61b37f53bf74702f9c4eb74c548f02962d7c60dd062b16.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस विक्की कौशल और कटरीना कैफ एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुके है। 9 सितंबर के दिन इस कपल ने राजस्थान के सिवाई माधोपुर के एक आलीशान फोर्ट में शादी रचाई है। वहीं इस कपल की शादी काफी शाही अंदाज में हुई है जिसमें किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। साथ ही अपनी शादी के दिन विक्की और कटरीना किसी रॉयल कपल से कम नहीं लग रहे थे।
विडियो क्लिप creadit- film fare award, share chat
आपको बता दें कि, एक्टर विक्की कौशल ने पहले भी एक्ट्रेस कटरीना कैफ को सबके सामने प्रपोज किया था। एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान विक्की ने पूरी दुनिया के सामने बहुत ही अतरंगी अंदाज में कटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसकी वीडिय़ो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। बता दें कि, विक्की कौशल और कटरीना कैफ का वायरल हुआ ये वीडियो साल 2019 में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन का है।
/mayapuri/media/post_attachments/d2e671929350d99427eaec9a256bc7ea82d97c03d2a7100e1bcf398c15ffc8b2.jpg)
वहीं कटरीना का इस वीडियो में काफी शरमाते हुए भी देखा जा रहा है। साथ ही दोनों ही मस्टी के मूड में नजर आ रहे है। दूसरी ओर वीडियो में आप सलमान खान के फेस एक्सप्रेशन को भी साफ देख सकते है। बता दें कि, विक्की कटरीना को प्रपोज करते हुए कहते है- शादीयों का सीज़न चल रहा है आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को देखकर शादी क्यों नही कर लेती? वही इस पर कटरीना शरमाने लगती है और कहती है, हिम्मत नहीं है। लेकिन आज ये कपल हमेशा के लिए एक दूसरे का हो गया है। यानि हम ये भी कह सकते है किस विक्की कौशल का मजाक सच हो गया।
यहाँ देखे इस वीडियो क्लिप से जुडी तस्वीरें:
/mayapuri/media/post_attachments/1d52302237f140506ffb848b8e1449d8250f3e3df23be75c3c67172bbf9a28b4.jpg)
/mayapuri/media/member_avatars/2025/10/30/2025-10-30t111945645z-mayapuri-logo-red-box-2-2025-10-30-16-49-45.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)