Advertisment

ज्योति सक्सेना का यह वायरल वर्कआउट वीडियो है बेहद हॉट देखकर छूट जाएंगे पसीने

New Update
ज्योति सक्सेना का यह वायरल वर्कआउट वीडियो है बेहद हॉट देखकर छूट जाएंगे पसीने

बॉलीवुड के सेलेब्स अपने लुक्स, फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर सभी की निगाहों में बेस हुए रहते हैं। अभिनेत्रियों के लिए टोन्ड फिजिक और फिट बॉडी का होना बहुत जरूरी है। ज्योति सक्सेना को भले ही 'फिट जीन्स' मिले हों जिसकी आप और मैं केवल कामना कर सकते हैं! अभिनेत्री ज्योति सक्सेना निस्संदेह हमें जिम जाने के लिए प्रेरणा दे रही है।

Advertisment

हम अभिनेत्री की फैशन सेंस की हमेशा प्रेरणा करते हैं और उसे अपनाने की हमेशा कोशिश करते है। ज्योति सक्सेना बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से  हैं जिनकी टोर्नेड फिगर निश्चित रूप से हम सभी को उनकी और दिवाना बना रही है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सभी फैन्स को अपनी डेली एक्टिविटीज से अपडेट रखती हैं।

publive-image

हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जो बहुत ही ज्यादा प्रेरित कर रही है, जिसमें अभिनेत्री ने नीले रंग की हाई वैस्ट वाली योगा पैंटस  और  टाई-डाई टैंक टॉप पहना और उसी के साथ अपने बालो को हाई पोनी टेल में बांधकर हेड बंद के साथ पूरा किया और साथ ही में सफ़ेद जिम शूज और जिम ग्लव्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया। अभिनेत्री का यह वीडियो काफी प्रेरणादायक है क्युकी वे बड़ी आसानी से और पूरी क्षमता के साथ स्कॉट्स में बैठकर बड़ी आसानी से रोप वर्कआउट करते नज़र आ रही है। अभिनेत्री यह एक्सरसाइज करते वक़्त बड़ी ही कातिलाना नज़र आ रही है।

publive-image

अभिनेत्री का यह पॉवेर्पाक वीडियो देखकर हम अचंबित हो गए है और खुद को जिम में पोहचने के लिए खुद को  रुख नहीं पा रहे है।

Advertisment
Latest Stories