Advertisment

एक थ्रिलर वेब सीरीज हैं 'द क्रिस क्रॉस डील'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
एक थ्रिलर वेब सीरीज हैं 'द क्रिस क्रॉस डील'

पब्लिश मीडिया फिल्म्स के बैनर तले निर्मित नेक्स सिनेमा की नवीतम प्रस्तुति सस्पेन्स थ्रिलर वेब सीरीज 'द क्रिस क्रॉस डील' में अभिनेत्री शिल्पा चौधरी एक सब इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगी। अभिनेत्री कंगना राणावत को अपना आदर्श मनाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा चौधरी नागपुर की हैं मगर पिछले कई वर्षों से वह मुंबई में रह रही हैं। उन्होंने ढेर सारे प्रिंट शूट और कैटलॉग शूट किए हैं और फ़िलवक्त वो मॉडल के रूप में अपनी एक विशिष्ट पहचान कायम कर चुकी हैं।

Advertisment

एक थ्रिलर वेब सीरीज हैं

कई विज्ञापन फिल्मों और म्यूज़िक वीडियो में अभिनय का जलवा बिखेर चुकी शिल्पा चौधरी के साथ इस वेब सीरीज में समीक्षा भटनागर, कोमल सोनी, अभिलाष चौधरी और शशांक मिश्रा भी स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। अभिषेक बर्मन, शबनम परवीन और अखिलेश सिंह द्वारा निर्मित इस थ्रिलर वेब सीरीज के लेखक निर्देशक अतुल गुप्ता और डीओपी पप्पू के. शेट्टी हैं।

एक थ्रिलर वेब सीरीज हैं

Advertisment
Latest Stories