/mayapuri/media/post_banners/bcb5aaae5b1031dfc2f74070803a8358a397ea936bf47ce752d71ab381819023.jpg)
टाइगर श्रॉफ ने गुरुवार को कू (Koo) ऐप पर अकाउंट बनाकर अपने फैंस को खुश कर दिया। मात्र दो दिनों में हुए 8,102 फॉलोवर्स।
नेशनल, अगस्त, 2021: टाइगर श्रॉफ ने गुरुवार को देसी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू (Koo) पर एंट्री कर अपने फैंस को खुशी से भर दिया। उन्होंने प्लेटफॉर्म से जुड़ते ही अपनी पहली पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'नमस्ते, पूरे भारत देश में विभिन्न भाषाओं में पहुँचने वाली भारतीय सोशल मीडिया ऐप 'कू ऐप' से जुड़ कर बहुत खुशी और गर्व महसूस कर रहा हूँ।'
/mayapuri/media/post_attachments/d5d25a92bfa7519db3565e9d6e1c2f722d2ab6a5db0b79a452d56e37d882bf2c.jpeg)
टाइगर के कू (Koo) हैंडल (@iTIGERSHROFF) पर उन्होंने अपनी शर्टलेस प्रोफाइल पिक्चर लगाई है। प्रोफाइल, जिसमें वे बेहतरीन शर्टलेस अवतार में नज़र आ रहे हैं, को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। खास बात यह है कि केवल दो ही दिनों में उनके 8,102 फॉलोवर्स हो चुके हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/664c60e6d453be50e6a797149577cca9e9fb3b2faa98d8575837a5284ffe5914.png)
उनके वर्क फ्रंट को देखें, तो टाइगर फिलहाल हीरोपंती 2, गणपथ और रेम्बो मूवीज में नज़र आने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)