TMKOC के मेकर्स पर लगा आरोप, 'पैसे नहीं दिए'! By Harmeet Mayapuri 27 Jun 2022 | एडिट 27 Jun 2022 11:30 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर जानिए मेकर्स ने जवाब में क्या कहा! 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में तारक मेहता की पत्नी अंजलि का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने दो साल पहले शो छोड़ दिया था. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने दावा किया था कि शो के मेकर्स ने अभी तक उनकी पुरानी Payment नहीं दी है. अब हाल ही में TMKOC शो के मेकर्स ने इस आरोप का खंडन करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है. E-Mail का नहीं दिया जवाब नेहा मेहता के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए TMKOC मेकर्स ने एक बयान जारी करते हुए लिखा, "हम अपने एक्टर्स को परिवार मानते हैं. हमने नेहा से कई बार संपर्क किया था, पर वो एग्जिट फॉर्मेलिटी को टालती रहीं, जिसके बिना हम फाइनल सेटलमेंट नहीं कर सकते. यह कंपनी की पॉलिसी है. उन्होंने पिछले दो साल से हमारे सभी मैसेज या कॉल का जवाब देना बंद कर दिया था और हमसे मिले बिना ही शो छोड़ दिया था. बेहतर होता अगर नेहा मेहता ने उन मेकर्स पर झूठे आरोप लगाने के बजाए उनके E-Mail का जवाब दिया होता, जिन्होंने उसे 12 सालों का फेम और करियर दिया है. हम मामले में उचित कार्रवाई की मांग करते हैं". क्या है पूरा मामला नेहा मेहता ने हाल ही में एक Interview के दौरान TMKOC शो के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा था, ''मैंने 2020 में शो छोड़ने से पहले 12 साल तक तारक मेहता में अंजलि भाभी के रूप में काम किया था. लेकिन मेरी लास्ट 6 महीने की फीस अब भी बाकी है. मैंने इस मामले को लेकर निर्माताओं को कई बार फोन किया था. मुझे शिकायत करना पसंद नहीं है. उम्मीद है कि जल्द ही कोई समाधान निकलेगा और मुझे अपनी मेहनत की कमाई मिल जाएगी". 'दयाबेन' की वापसी का बेसब्री से इंतजार बता दें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दर्शक कई सालों से 'दयाबेन' की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद मेकर्स दयाबेन के किरदार के लिए सही रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पा रहे हैं. हालांकि TMKOC मेकर्स ने बताया है कि वे दयाबेन का किरदार निभाने के लिए किसी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. असना जै़दी हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article