5 कारण जिससे ‘तूफान’ का लुभावना टीज़र देखने के बाद फैन्स नहीं कर पा रहे इंतजार
| 17-03-2021 4:30 AM No Views

फरहान अख्तर अभिनीत ‘तूफान’ का टीज़र लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लॉन्च के 1 सप्ताह के अंदर 18 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ के साथ यह ट्रेडिंग लिस्ट के टॉप 10 में है। यह स्पोर्ट्स ड्रामा एक बेहतरीन स्क्रीनप्ले, कमाल की कहानी और फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर, सुप्रिया पाठक शाह, विजय राज, हुसैन दलाल और परेश रावल की सशक्त अदाकारी से लैस है। इसके टीज़र में अज्जू भाई (फरहान अख्तर अभिनीत) के जीवन और बॉक्सिंग के मैदान के अंदर तथा बाहर के उनके सफर की झलक मिलती है।ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो पर 21 मई को ,तूफान, के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर हमारी उत्सुकता के कुछ कारण यहाँ बताये गये हैं :दिलचस्प तथा सशक्त अभिनय
इस फिल्म के टीज़र में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल की महत्वपूर्ण भूमिकाएँ नज़र आ रही हैं। फरहान एक दमदार बॉक्सर के रूप में, परेश रावल एक कोच के रूप में और खूबसूरत मृणाल ठाकुर के होते हुए फिर क्या गलत हो सकता है। आप भी इस बात से सहमत हैं न? परदे पर उनकी मौजूदगी ही एक शानदार स्पोर्ट्स ड्रामा के लिये काफी है। वहीं, सुप्रिया पाठक शाह, विजय राज और हुसैन दलाल जैसे बेमिसाल ऐक्टर्स की तिकड़ी इसे और भी रोमांचक बनाने का काम कर रही है।फरहान अख्तर का तूफानी किरदार
फरहान अख्तर के किरदार का ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी को हैरान कर देगा। उन्होंने जिस जुनून के साथ इस भूमिका को निभाया है, उससे किरदार में मानों जान आ गयी है। ‘भाग मिल्खा भाग’ में फरहान इसी तरह का किरदार निभाते दिखे थे। उनकी परफॉर्मेंस देखकर उनके फैन्स की उम्मीदें काफी बढ़ गयी थीं। उनकी सबसे खास बात है कि वह अपना किरदार सिर्फ निभाते नहीं हैं’ बल्कि उसे पूर तरह जीते हैं।