/mayapuri/media/post_banners/75b613238f6ac9f3fd190c386a6bf6d69e4caaf22ce22f7f82cfe47b0cd230ac.jpg)
निर्माता धीरेंद्र झा और निर्देशक संतोष मिश्रा की ‘मधु मंजुल आर्ट्स’ प्रस्तुत फिल्म ‘तू दिया और बाती हम’ का ट्रेलर जारी होते ही वायरल हो चुका है। यह फिल्म बेहद संवेदनशील घटनाओं पर आधारित है, जो सीधे दिल तक उतर जाती है। फिल्म की कहानी संजीदा होने के साथ ही मनोरंजक भी है। यह एक सामाजिक पारिवारिक फिल्म है। इसकी कहानी के इमोशन दर्शकों को खूब पसंद आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर में नजर आ रहा गाना भी बेजोड़ है, जो पटकथा के अनुरूप है।
/mayapuri/media/post_attachments/ea158b9ca59c0e445d806b6e003b35023ee1666175ca1ecdfa4e0f437df0bd91.jpg)
फिल्म ‘तू दिया और बाती हम’ में कुणाल तिवारी एक ऐसे किरदार में नजर आ रहे हैं, जो फिजिकली चाइलेंज्ड हैं और उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं काजल यादव की हालत ट्रेलर में दिखाया गया, लेकिन क्लाइमेक्स और भी मजबूत होने वाला है। इसके लिए आपको फिल्म देखने की जरूरत होगी। वैसे फिल्म में कुणाल तिवारी की शादी बचपन मे हो जाती है, लेकिन जवानी में एक दुर्घटना में वह अपंग हो जाता है। इसी बीच उनकी पत्नी काजल यादव पर कहर टूट जाता है। साथ ही परिवार समाज में भी कई तरह की बातें शुरू हो जाती, फिर जो होता है उसके लिए आपको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा।
/mayapuri/media/post_attachments/e5e45a48f5e706ab78cc8494b49aabebd0480dff8481455f3d13aa84c3c6b8fd.jpg)
फिल्म ‘तू दिया और बाती हम’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के रॉबर्टगंज में फिल्मायी गयी फिल्म ‘‘तू दिया और बाती हम’’ के निर्देशक संतोष मिश्रा, निर्माता धर्मेंद्र कुमार झा हैं। इसमें कुणाल तिवारी के साथ काजल यादव, प्रकाश जैश, उमाकांत राय, ललित उपाध्याय, रूपा सिंह, रंभा आदि मुख्य भूमिका में हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)