Trailer Out: बहन के प्रति भाई की जिम्‍मेवारी की संवेदनशील प्रस्‍तुति है फिल्‍म ‘बंधन राखी का’

New Update
Trailer Out: बहन के प्रति भाई की जिम्‍मेवारी की संवेदनशील प्रस्‍तुति है फिल्‍म ‘बंधन राखी का’

भोजपुरी सिने उद्योग की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'बंधन राखी का' का धमाकेदार ट्रेलर जारी हो गया है। इस ट्रेलर में बहन के प्रति एक भाई की जिम्‍मेवारी की संवेदनशील प्रस्‍तुति देखने को मिली है, जो बहनों के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा देता है, मगर उसे बदले में मिलता है तृस्‍कार।

publive-image

फिल्‍म का ट्रेलर कुछ इसी कहानी को बयां करता है, जिसमें प्रेम, समर्पण और संवदेनशीलता खूब नजर दिखी है। इस फ़िल्म के निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार हैं, जिनके अथक प्रयासों नतीजा है यह फिल्‍म। लोगों को ट्रेलर खूब पसंद भी आ रहा है।

publive-image

फ़िल्म 'बंधन राखी का' का ट्रेलर Enterr10Rangeela पर रिलीज किया गया है। यह एक बेहद सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है,जिसका निर्माण भव्यता के साथ किया गया है। भोजपुरी फ़िल्म उद्योग में इस तरह की फिल्मों का निर्माण होना भोजपुरी उद्योग के बढ़ते कदम की ओर का इशारा करता है। इसके गीत-संगीत भी लाजवाब हैं।

publive-image

फिल्‍म के ट्रेलर में एक बार फिर से यश कुमार और पूनम दुबे का जलवा खूब देखने को मिला है। उनकी केमेस्‍ट्री शानदार है। मगर दोनों के बीच कुछ ऐसा होता है, जो आपको भी चौंका देगा। इसके लिए आपको फिल्‍म देखना होगा। वहीं, फिल्‍म के अन्‍य कलाकार भी अपनी भूमिकाओं में कमाल का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

publive-image

बताते दें कि आदि शक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फ़िल्म 'बंधन राखी का' के निर्देशक अजय कुमार झा हैं। फिल्म के निर्माता और कहानीकार दुर्गा प्रसाद हैं। लिरिक्स अशोक कुमार, अरबिंद तिवारी और सत्य शंकर का है, जबकि म्यूजिक दुर्गा नटराज-मधुकर आनंद का है।

publive-image

पीआरओ रंजन-सर्वेश हैं। डीओपी समीर जहाँगीर और कोरियोग्राफर प्रवीन शेलार हैं। फिल्म में यश कुमार के साथ ऋचा दीक्षित, पूनम दुबे, मोहन सिंह, प्रिया झा, सान्या सिंह, राधे मिश्रा, राव रणविजय, भानु पांडेय, जे नीलम और मेहमान भूमिका में खुद दुर्गा प्रसाद मजूमदार नजर आएंगे।

publive-image

Latest Stories