/mayapuri/media/post_banners/907855759f635f39c5e4a448f501174cf1dfff6bee909fa934b76fd98260e528.jpg)
भोले बाबा का महीना सावन आने वाला है, जिसकी आहट भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सुनाई देने लगी है। तभी भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव ने अपना पहला सावन स्पेशल भोजपुरी गाना 'क्या बोलेगा जी ? बोलबम' रिलीज कर दिया है, जो रिलीज के साथ खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को महज 24 घंटे में ढ़ाई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाना आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे अब तक 3,477,234 व्यूज मिल चुके हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ad95241ffa59589331da39d5ebd71bac764eaaff56d9090730a813f1a564cc36.jpg)
खेसारीलाल यादव के इस गाने में सावन महीने के आगमन का ज़ोरदार स्वागत वाला भाव दिख रहा है। इसमें खेसारीलाल यादव बाबा भोलेनाथ की भक्ति में खूब झूमते नज़र आये हैं और उनकी महिमा में डूबते दिख रहे हैं। गाने को लेकर खेसारीलाल यादव कहते हैं कि बाबा भोले भंडारी का महीना आ रहा है, जिनको समर्पित मेरा यह गाना है। यह गाना लोगों को बाबा की भक्ति से भर देगा। इसलिए हम अपील करते हैं कि 'क्या बोलेगा जी ? बोलबम' को सुने और लोगों के बीच भी इसे ले जाएं।
/mayapuri/media/post_attachments/8abe99044d013342c7696745a84949e66bd034ef3dab4473307e8a6298674346.jpg)
आपको बता दें कि 'क्या बोलेगा जी ? बोलबम' को खेसारीलाल यादव ने आवाज दी है। उनके साथ इस गाने में अंतरा सिंह ने भी आवाज दी है। लीरिक्स अखिलेश कशयप का है और म्यूजिक श्याम सुंदर का है। पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं। कोरियोग्राफर कुमार चंदन और वीडियो डायरेक्टर पंकज सोनी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/21ecc58e7e54edd1ded3910bcdc56567d7d01cdd4e4594402d57691869026a20.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9ace8ebbe35b892e142b21cece12d3aae319af804bdb84c570c9239b3e9381a4.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)